करनाल: इंद्री में अमित नाम के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सल्फास की गोलियां खाने से अमित की मौत हुई है. वहीं अमित के परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर अमित की हत्या करने का आरोप लगाया है.
अमित के पिता के मुताबिक अमित को उसके ससुराल वाले आए दिन पीटा करते थे. वो अपनी पत्नी ओर ससुराल वालों से तंग आ चुका था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को बहु द्वारा ही जहर या कोई अन्य जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है. उन्होंने बताया कि अमित के मरने के बाद हमें कोई सूचना भी नहीं दी गई.
ये भी पढ़िए: किसानों के लिए टीचर ने सोशल मीडिया पर LIVE होकर की खुदकुशी, पीएम को ठहराया मौत का जिम्मेदार
फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के आधार पर अनित की पत्नी, सास, ससुर और साली सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.