ETV Bharat / state

करनाल में नहीं थमा लुटेरों का आतंक, एक और बुजुर्ग महिला हुई शिकार - बाइक सवार

करनाल में बढ़ रही लूट की वारदातों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बुधवार को फिर दो बाइक सवार चोरों ने करनाल के घरौंडा हल्के में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला.

सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 12:27 PM IST

करनालः बुधवार को एक बार फिर दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात सामने आई है. जहां दो बदमाश महिला के हाथ से सोने के कंगन निकालकर मौके से फरार हो गए.

पीड़िता के बेटे ने दी मामले की जानकारी

घटना घरौंडा के विश्वकर्मा चौंक की है, जहां बुजुर्ग महिला से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक दो युवकों ने महिला को घेर लिया और साइड पर ले गए. उनके साथ एक नीले रंग की स्कूटी पर एक युवक और था. पीड़िता ने बताया कि उसके बाद बदमाश उससे कंगन छीन कर फरार हो गए.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच में जुटी है.

करनालः बुधवार को एक बार फिर दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात सामने आई है. जहां दो बदमाश महिला के हाथ से सोने के कंगन निकालकर मौके से फरार हो गए.

पीड़िता के बेटे ने दी मामले की जानकारी

घटना घरौंडा के विश्वकर्मा चौंक की है, जहां बुजुर्ग महिला से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक दो युवकों ने महिला को घेर लिया और साइड पर ले गए. उनके साथ एक नीले रंग की स्कूटी पर एक युवक और था. पीड़िता ने बताया कि उसके बाद बदमाश उससे कंगन छीन कर फरार हो गए.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच में जुटी है.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

19_MAR_KARNAL_LOOT_3_FILES_SENT ON FTP 

स्टोरी  -  एक बार फिर आज दिन दिहाड़े एक बुजुर्ग महिला से सोने के कंगन हाथ से निकाल कर दो युवक बाइक सवार हुए फरार , घरौंडा में लगातार पिछले 15 दिनों में लूट की हुई चार पांच बारदातो ने हलके के लोगो में पैदा किया दहशत का मौहाल ,लोगो ने स्थानीय पुलिस पर जताई नराजगी,कहा पुलिस नहीं रख पा रही है इन लुटेरों पर पैनी  नजर , इस बारदात के बाद से पीड़िता बुजुर्ग हुई बीमार, रक्त चाप बढ़ा। 

एंकर  - जिले में बढ़ रही लूट की बारदातो के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। आज फिर दो बाइक सवार चोरो ने करनाल के घरौंदा हल्के में लूट की बारदात को अंजाम दे डाला। यह घटना घरौंडा के विश्वकर्मा चौंक की है बुजुर्ग महिला रोजाना की भान्ति देवी मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रही थी कि दो युवको ने महिला को घेर लिया और साइड पर ले गए उनके साथ एक नीले रंग की स्कूटी पर एक युवक और था। सभी साथ साथ चल रहे थे। जिसके बाद वह महिला से कंगन छीन कर फरार हो गए।  पुलिस को सूचना मिलने पर उनके द्वारा तुरन्त नाकेबंदी की गई और आसपास के दुकानदारों की सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की। 

वीओ - पिछले 15 दिनों के अंदर घरौंडा शहर में यह चौथी घटना है। बदमाशों के हौसले बुलंद होने से शहर में औरतों के अंदर  दहशत का माहौल बना जा रहा है। बदमाश बुजुर्ग महिलाओं को लगातार अपना निशाना बना रहे है। पुलिस अभी तक पिछली वारदातो को अंजाम देने करने वाले बदमाशों को ट्रेस नहीं कर पाई है।जिस कारण से स्थानीय निवासियों में रोष है।

बाईट  -  पीड़िता का बेटा 
बाईट  -   जांच अधिकारी  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.