करनाल: मंत्री कर्ण देव कंबोज ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर युद्ध में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले देश के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब भी देश में इस तरह की परिस्थितियां आई हैं हमारे वीर जवानों ने दुश्मन का लोहा लेते हुए शहादत दी और अपनी सीमाओं पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी.
बता दें कि खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज करनाल में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिले के 14 मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप देकर सम्मानित किया.
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और जिले के सभी खंडों को सक्षम बनाने के लिए अपना बहुमूल्य समय देने वाले अध्यापकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये सब वर्तमान हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं का ही परिणाम है जबकि पिछली सरकारों के कार्यकाल में शिक्षा का स्तर काफी नीचे चला गया था.
कर्णदेव कंबोज ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चे अपनी पढ़ाई में और अधिक मेहनत कर सकेंगे और इन्हीं में से लाल बहादुर शास्त्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद और डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे विद्वान बनेंगे.