करनाल: करनाल में 13 किसानों पर धान की अगेती रोपाई(Early Transplanting) करने का आरोप लगा है. जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा इन किसानों को नोटिस थमा दिया गया है. नियम के मुताबिक 15 जून से धान की रोपाई का काम शुरू होना है, लेकिन किसानों ने 25 एकड़ जमीन पर समय से पहले ही धान की रोपाई कर ली है. कृषि विभाग का कहना है कि धान की अगेती रोपाई करने पर पाबंदी लगी है.
करनाल के उपकृषि निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि उनके पास कुछ शिकायतें आई थीं कि जिले में कुछ जगहों पर धान की रोपाई की गई है. हरियाणा सरकार का वॉटर कंजरवेशन 2009 एक्ट के अनुसार 15 जून से पहले धान की रोपाई नहीं कर सकते, लेकिन कुछ किसान थोड़ा सा लाभ पाने के लिए ऐसा करते हैं, क्योंकि धान की रोपाई समय से पहले करने से जल दोहन अधिक होता है.
ये पढ़ें- हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DSR मशीन से कर रहे धान की रोपाई
उन्होंने कहा कि यदि कोई धान की रोपाई समय से पहले करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों से अपिल करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन ना करें और समय पर ही धान की रोपाई करें.
उपकृषि निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने जानकारी दी कि करनाल में कहीं ब्लॉक में जलस्तर काफी नीचे जा चुका है, इसलिए जल स्तर को रोकने के लिए ही सरकार ने यह एक्ट बनाया है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि नियमों का पालन किया जाए, क्योंकि मौजूदा समय में 43-44 डिग्री तापमान गया हुआ है. अगर हम धान की रोपाई करते हैं तो पानी की ज्यादा खपत होगी, इसलिए किसान भाई ऐसा बिल्कुल ना करें.
ये पढे़ं- हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों की हालत खस्ता, कहीं से नहीं मिलती मदद