करनाल: जिले में नहर से एक प्राइवेट डॉक्टर का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने डॉ. अभिषेक की हत्या करने का आरोप दो डॉक्टरों पर लगाया है. बता दें कि तीन दिन पहले मेरठ रोड पर शुगर मिल के समीप आवर्धन नहर के पास एक प्राइवेट डॉक्टर की स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी हुई मिली थी लेकिन कार में डॉक्टर नहीं थे.
मधुबन थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी. परिजनों द्वारा डॉक्टर अभिषेक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डॉक्टर की नहर में तलाश शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें: रोहतक: भोपाल की महिला खिलाड़ी की गला रेतकर हत्या, नहर से शव हुआ बरामद
थाना प्रभारी दीपक का कहना है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि यह हत्या है या हादसा. थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: आवर्धन नहर में डूबे दो दोस्तों में से एक का शव हुआ बरामद