ETV Bharat / state

करनाल: सहकारी चीनी मिल में गन्ना पिराई के ट्रायल का हुआ शुभारंभ - करनाल गन्ना पिराई ट्रायल शुरू

करनाल में करीब 270 करोड़ रुपये की लागत से बने नए सहकारी चीनी मिल का हवन यज्ञ के बाद उपायुक्त एवं मिल के चेयरमैन निशांत कुमार यादव और एमडी अदिति ने क्रेन में गन्ना डालकर विधिवत रूप से ट्रायल का शुभारंभ किया है.

Karnal Sugarcane Crushing Trial Inaugurated at Cooperative Sugar Mill
करनाल:सहकारी चीनी मिल में गन्ना पिराई के ट्रायल का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 3:49 PM IST

करनाल: जिले में सहकारी चीनी मिल में गन्ना पिराई के ट्रायल का शुभारंभ कर दिया गया है.करनाल स्वर्ण जयंती परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत करनाल सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण और नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है.

बता दें कि नए मिल में गन्ना पिराई के ट्रायल का शुभारंभ उपायुक्त एवं मिल के चेयरमैन निशांत कुमार यादव और मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर किया है.

ट्रायल के शुभारंभ के मौके पर उपायुक्त ने मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा किसानों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज इस इलाके की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. अब उन्हें दूर-दराज के मिलों में गन्ना लेकर जाने की परेशानी से निजात मिल जाएगी. इससे गन्ना किसानों की आय बढ़ेगी और किसान और क्षेत्र का विकास होगा.

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा करीब 270 करोड़ रुपये की लागत से करनाल सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण और नवीनीकरण का कार्य कम समय में पूरा किया गया है.

ये भी पढ़ें: कैथल शुगर मिल में नहीं शुरू हुई गन्ने की पिराई, किसान अभी भी कर रहे इंतजार

उपायुक्त ने बताया कि नए मिल के बनने से आसपास के करीब 130 गांवों के किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा. चालू गन्ना पिराई सीजन के दौरान नए मिल से गन्ने की पिराई का कार्य पूरा किया जाएगा. किसी भी किसान का गन्ना बकाया नहीं रहने दिया जाएगा. नई और पुरानी दोनों मिलें चलती रहेंगी. उन्होंने बताया कि मिल की गन्ना पिराई क्षमता 2200 टी.सी.डी. से बढ़कर 3500 टी.सी.डी. हो गई है.

ये भी पढ़ें: एशिया की नंबर-1 शुगर मिल में पिराई शुरू, हर रोज होती है हजारों टन गन्ने की पिराई

करनाल: जिले में सहकारी चीनी मिल में गन्ना पिराई के ट्रायल का शुभारंभ कर दिया गया है.करनाल स्वर्ण जयंती परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत करनाल सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण और नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है.

बता दें कि नए मिल में गन्ना पिराई के ट्रायल का शुभारंभ उपायुक्त एवं मिल के चेयरमैन निशांत कुमार यादव और मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर किया है.

ट्रायल के शुभारंभ के मौके पर उपायुक्त ने मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा किसानों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज इस इलाके की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. अब उन्हें दूर-दराज के मिलों में गन्ना लेकर जाने की परेशानी से निजात मिल जाएगी. इससे गन्ना किसानों की आय बढ़ेगी और किसान और क्षेत्र का विकास होगा.

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा करीब 270 करोड़ रुपये की लागत से करनाल सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण और नवीनीकरण का कार्य कम समय में पूरा किया गया है.

ये भी पढ़ें: कैथल शुगर मिल में नहीं शुरू हुई गन्ने की पिराई, किसान अभी भी कर रहे इंतजार

उपायुक्त ने बताया कि नए मिल के बनने से आसपास के करीब 130 गांवों के किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा. चालू गन्ना पिराई सीजन के दौरान नए मिल से गन्ने की पिराई का कार्य पूरा किया जाएगा. किसी भी किसान का गन्ना बकाया नहीं रहने दिया जाएगा. नई और पुरानी दोनों मिलें चलती रहेंगी. उन्होंने बताया कि मिल की गन्ना पिराई क्षमता 2200 टी.सी.डी. से बढ़कर 3500 टी.सी.डी. हो गई है.

ये भी पढ़ें: एशिया की नंबर-1 शुगर मिल में पिराई शुरू, हर रोज होती है हजारों टन गन्ने की पिराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.