ETV Bharat / state

किसानों के सिर फोड़ने के आदेश देने वाले SDM ने दी ये सफाई - करनाल एसडीएम वीडिया लाठीचार्ज

करनाल में शनिवार को किसानों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया गया है. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (karnal SDM video) पुलिस को किसानों के सर फोड़ने का आदेश दे रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर एसडीएम ने सफाई पेश की है.

Karnal SDM Ayush Sinha
Karnal SDM Ayush Sinha
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:02 PM IST

करनाल: करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की अहम बैठक हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध दर्ज (farmer protest) करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया गया. इस दौरान कई किसान घायल हो गए. वहीं इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (Karnal SDM Ayush Sinha) पुलिस वालों को ये कह रहे थे कि कोई भी किसान अगर बैरिकेडिंग से आगे आए तो उसका सिर फोड़ देना.

एसडीएम ने कहा था कि 'मेरा आदेश सिंपल है. जो भी हो. इससे बाहर कोई भी नहीं जायेगा बाहर. किसी तरह से स्पष्ट कर देता हूं. सिर फोड़ देना. नहीं जायेगा. मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. लिखित में दे रहा हूं. सीधे लट्ठ मारो. कोई डाउट (पुलिस वाले कहते हैं..नहीं सर). मारोगे? (पुलिस वाले कहते हैं...यस सर). कोई जायेगा इधर से (पुलिस वाले कहते हैं...नहीं सर). सीधे उठा उठाकर मारना. कोई डाउट नहीं है. कोई डायरेक्शन की जरूरत नहीं है. ये रास्ता हम किसी भी हालत में ब्रीच नहीं होने देंगे. हमारे पास पर्याप्त फोर्स है.'

ये भी पढ़ें- किसान लाठीचार्ज: SDM ने दिया आदेश, 'सीधे लट्ठ मारना, सिर फोड़ देना, कोई डायरेक्शन की जरुरत नहीं', देखिए ये वीडियो

अब इस वीडियो को लेकर एसडीएम आयुष सिन्हा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर पथराव शुरू हो गया था. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के दौरान बल प्रयोग करने का आदेश दिया था. बहरहाल एसडीएम ने तो सफाई पेश कर दी है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

इस वीडियो को लेकर कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep surjewala) ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों से जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही खट्टर सरकार. पहले मोदी-खट्टर सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया, अब भाजपा-जजपा सरकार किसानों का खून बहा रही है. सीएम और डिप्टी सीएम का करनाल में किसानों पर कातिलाना हमला करने का षड्यंत्र ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के आदेशों से साफ है, जो पुलिस को किसानों का सर फोड़ने और सर पर लाठियां बरसाने का आदेश दे रहे हैं. भाजपा-जजपा है 'जनरल डायर' सरकार.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज पर सीएम मनोहर लाल की किसानों को दो टूक, 'हाईवे रोकेगे तो पीटे जाओगे'

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. बता दें कि किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया और किसानों को रोकने के लिए पुलिस का बल का इस्तेमाल करना पड़ा.

करनाल: करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की अहम बैठक हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध दर्ज (farmer protest) करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया गया. इस दौरान कई किसान घायल हो गए. वहीं इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (Karnal SDM Ayush Sinha) पुलिस वालों को ये कह रहे थे कि कोई भी किसान अगर बैरिकेडिंग से आगे आए तो उसका सिर फोड़ देना.

एसडीएम ने कहा था कि 'मेरा आदेश सिंपल है. जो भी हो. इससे बाहर कोई भी नहीं जायेगा बाहर. किसी तरह से स्पष्ट कर देता हूं. सिर फोड़ देना. नहीं जायेगा. मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. लिखित में दे रहा हूं. सीधे लट्ठ मारो. कोई डाउट (पुलिस वाले कहते हैं..नहीं सर). मारोगे? (पुलिस वाले कहते हैं...यस सर). कोई जायेगा इधर से (पुलिस वाले कहते हैं...नहीं सर). सीधे उठा उठाकर मारना. कोई डाउट नहीं है. कोई डायरेक्शन की जरूरत नहीं है. ये रास्ता हम किसी भी हालत में ब्रीच नहीं होने देंगे. हमारे पास पर्याप्त फोर्स है.'

ये भी पढ़ें- किसान लाठीचार्ज: SDM ने दिया आदेश, 'सीधे लट्ठ मारना, सिर फोड़ देना, कोई डायरेक्शन की जरुरत नहीं', देखिए ये वीडियो

अब इस वीडियो को लेकर एसडीएम आयुष सिन्हा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर पथराव शुरू हो गया था. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के दौरान बल प्रयोग करने का आदेश दिया था. बहरहाल एसडीएम ने तो सफाई पेश कर दी है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

इस वीडियो को लेकर कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep surjewala) ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों से जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही खट्टर सरकार. पहले मोदी-खट्टर सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया, अब भाजपा-जजपा सरकार किसानों का खून बहा रही है. सीएम और डिप्टी सीएम का करनाल में किसानों पर कातिलाना हमला करने का षड्यंत्र ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के आदेशों से साफ है, जो पुलिस को किसानों का सर फोड़ने और सर पर लाठियां बरसाने का आदेश दे रहे हैं. भाजपा-जजपा है 'जनरल डायर' सरकार.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज पर सीएम मनोहर लाल की किसानों को दो टूक, 'हाईवे रोकेगे तो पीटे जाओगे'

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. बता दें कि किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया और किसानों को रोकने के लिए पुलिस का बल का इस्तेमाल करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.