करनाल: सीएम सिटी करनाल में मंगलवार को एक अनोखा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप (corona vaccination camp) देखने को मिला. शायद ऐसा पहली बार ही हुआ होगा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन का जिम्मा स्कूली छात्रों पर डाला हो. स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक संस्था सेवा भारती के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया और इसकी जिम्मेदारी होनहार स्कूली छात्रों ने संभाली. करनाल के लोग स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम भी कोरोना वैक्सीनेशन कैंप पहुंची और विद्यार्थियों से बात. छात्र अभिरन ने बताया कि आज कोरोना वैक्सीनेशन कैंप की जिम्मेदारी सभी स्कूली बच्चों को दी गई है. यहां वो वैक्सीन लगवाने आ रहे लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीन के लिए टोकन दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Corona Vaccination: करनाल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू, लोगों में दिखा उत्साह
एक और छात्र सुंदर वर्मा ने बताया कि उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन कैंप की जिम्मेदारी मिली है जिससे वो काफी खुश हैं. वो समाज में एक संदेश देने का काम कर रहे हैं. सुंदर वर्मा ने बताया कि सभी को आगे आकर कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) लगवानी चाहिए. वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है, और कोरोना को हराने के लिए सबसे अहम हथियार है.
ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने करनाल जिला उपायुक्त से भी बात की. डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि ये एक अच्छा कदम है. छात्रों के हाथ में जिम्मेदारी है और छात्र बखूबी वैक्सीनेशन कैंप को संभाल रहे हैं. उन्होंने करनाल वासियों से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और कोरोना को हराने का काम करें.
ये भी पढे़ं- कोरोना टीकाकरण में गुरुग्राम बना रोल मॉडल, जानें जिला स्वास्थ्य विभाग ने कैसे हासिल किया मुकाम