ETV Bharat / state

कोरोना से नुकसान: करनाल डिपो को रोजाना करीब 10 लाख का हो रहा घाटा - करनाल कोरोना उद्योग असर

कोरोना के चलते प्रदेश में सभी व्यापार, छोटे उद्योग और स्थानीय स्तर पर होने वाले लघु उद्योगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं सरकारी विभागों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Karnal: Roadways losses about 10 lakhs per day due to corona
करनाल: रोडवेज को कोरोना के चलते प्रतिदिन करीब 10 लाख का हो रहा घाटा
author img

By

Published : May 9, 2021, 1:37 PM IST

करनाल: जिले में कोरोना ने एक तरफ जहां लोगों की जिंदगी को तबाह कर रखा है. वहीं उद्योगों को भी बर्बाद करके रख दिया है. बता दें कि कोरोना का असर सरकारी विभागों में भी दिखाई दे रहा है. कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज के करनाल डिपो को प्रतिदिन करीब 10 लाख रुपए का घाटा हो रहा है.

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेशभर में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने के बाद भी कुछ रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं. लेकिन पर्याप्त सवारियां ना मिलने के कारण रोडवेज विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

कोरोना से नुकसान: करनाल डिपो को रोजाना करीब 10 लाख का हो रहा घाटा

इस बारे में करनाल रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बस में पहले 52 सवारियां बैठती थीं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों पर अब एक बस में 26 सवारियां बैठाई जा रही हैं.

करनाल रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि सवारियों की किल्लत के चलते करनाल से कुछ रूटों पर जाने वाली बसों को रोक दिया गया है. ऐसे में कोरोना की गाइडलाइन के बाद जहां सवारियां कम होने से रोडवेज के राजस्व को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं अब लॉकडाउन के बाद सवारियां भी सफर करने से परहेज कर रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के गांवों में फैल रहा कोरोना संक्रमण, अब इस गांव में एक हफ्ते में 12 मौतें

कुलदीप सिंह ने बताया कि पहले करनाल बस डिपो को 12 लाख तक का प्रतिदिन राजस्व प्राप्त होता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद सवारियों की किल्लत के चलते अब केवल एक से डेढ़ लाख रुपए तक ही राजस्व प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि करनाल बस डिपो के पास करीब 148 हरियाणा रोडवेज की बसें हैं. जिनमें से सवारियों की किल्लत के चलते 50 से 60 बसें चल पा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

करनाल: जिले में कोरोना ने एक तरफ जहां लोगों की जिंदगी को तबाह कर रखा है. वहीं उद्योगों को भी बर्बाद करके रख दिया है. बता दें कि कोरोना का असर सरकारी विभागों में भी दिखाई दे रहा है. कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज के करनाल डिपो को प्रतिदिन करीब 10 लाख रुपए का घाटा हो रहा है.

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेशभर में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने के बाद भी कुछ रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं. लेकिन पर्याप्त सवारियां ना मिलने के कारण रोडवेज विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

कोरोना से नुकसान: करनाल डिपो को रोजाना करीब 10 लाख का हो रहा घाटा

इस बारे में करनाल रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बस में पहले 52 सवारियां बैठती थीं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों पर अब एक बस में 26 सवारियां बैठाई जा रही हैं.

करनाल रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि सवारियों की किल्लत के चलते करनाल से कुछ रूटों पर जाने वाली बसों को रोक दिया गया है. ऐसे में कोरोना की गाइडलाइन के बाद जहां सवारियां कम होने से रोडवेज के राजस्व को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं अब लॉकडाउन के बाद सवारियां भी सफर करने से परहेज कर रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के गांवों में फैल रहा कोरोना संक्रमण, अब इस गांव में एक हफ्ते में 12 मौतें

कुलदीप सिंह ने बताया कि पहले करनाल बस डिपो को 12 लाख तक का प्रतिदिन राजस्व प्राप्त होता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद सवारियों की किल्लत के चलते अब केवल एक से डेढ़ लाख रुपए तक ही राजस्व प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि करनाल बस डिपो के पास करीब 148 हरियाणा रोडवेज की बसें हैं. जिनमें से सवारियों की किल्लत के चलते 50 से 60 बसें चल पा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.