करनाल: बुधवार को करनाल में छात्रों ने हरियाणा रोडवेज की बस में जमकर तोड़फोड़ की. खबर है कि सेक्टर-14 के बस स्टैंड पर कुछ छात्र कॉलेज जाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे. तभी वहीं रेवाड़ी डिपो की बस पहुंची, जो चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी. इस बस की चपेट में आने से एक छात्र बेहोश हो गया. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने बस के ऊपर पत्थर बरसा दिए और जमकर तोड़फोड़ की.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. घायल छात्र के साथियों ने बताया कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. छात्रों के मुताबिक उन्होंने इसकी जानकारी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को दी, लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई संज्ञान नहीं लिया. उसके बाद सभी छात्र आक्रोशित हो गए. जिसके बाद उन्होंने बस में जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं छात्रों ने मौके पर प्रदर्शन भी किया.
छात्रों के साथियों की मांग है कि हरियाणा रोडवेज बस के चालक और परिचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए. वहीं छात्रों का ये भी आरोप है कि रोडवेज बस चालक छात्रों को देखकर बस नहीं रोकते. उलटा ज्यादा स्पीड से बस निकालते हैं, ताकि छात्र बस में ना चढ़ पाए. इसी के चलते ये हादसा हुआ है. पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई छात्र अपनी जान गवां चुके हैं.
घायल छात्र करनाल के खेड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जो आईटीआई करनाल का छात्र है. उसका उपचार करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल छात्र के साथियों के मुताबिक घटना के बाद से बस चालक और परिचालक मौके से फरार हैं. डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और घटना की जांच की जा रही है. छात्रों की शिकायत के आधार पर रोडवेज बस चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जांच में जो भी सामने आएगा. उस आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के बहाने 63 हजार में बेच दी सहेली, कार में शोर मचाने पर लोगों ने बचाया
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा में कई ठिकानों पर छापेमारी