ETV Bharat / state

करनाल में तेज रफ्तार का कहर!: कार ने 2 को कुचला, 10वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर - road accident in haryana

Karnal Road Accident हरियाणा के करनाल में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में 10वीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

road accident in Karnal
करनाल में एक्सीडेंट में युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2023, 11:02 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के असंध कस्बे में तेज रफ्तार कार ने एक युवक की जान ले ली. उपलाना गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में 10 कक्षा में पढ़ने वाले समर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दूसरा युवक संजू गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर किया गया है. दूसरे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही असंध पुलिस की टीम मौके पर पहुंच को शव को कब्जे में ले लिया है.

करनाल में एक्सीडेंट में युवक की मौत: मृत युवक समर के चचेरे भाई चांद ने बताया 'रविवार, 19 नवंबर को देर शाम हम तीनों (चांद, चांदे के चचेरे भाई समर और समर का दोस्त संजू) किसी काम के चलते मोटरसाइकिल से असंध जे रहे था. इस दौरान मुझे शौच के लिए जाना था तो उन्होंने साइड में मोटरसाइकिल रोक कर मुझे उतार दिया. इतनी ही देर में वहां पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर साइड में खड़े समर और संजू को जोर से टक्कर मार दी. समर सड़क पर जा गिरा और जबकि संजू कच्ची जगह पर जा गिरा. एक्सीडेंट होने के बाद समर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि संजू की हालत काफी गंभीर देखते हुए उसकी चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया गया है.'

हादसे के बाद गांव में पसरा मातम: जानकारी के अनुसार समर दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. मृतक समर ठरी गांव का रहने वाला था. गंभीर रूप से घायल संजू अलावला गांव का रहने वाला है. इस हादसे से दोनों ही गांव में मातम छाया हुआ है.

रविवार देर शाम एक हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को बुरे तरीके से कुचल दिया. इस हादसे में समर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजू युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रख दिया गया है. पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दुर्घटना के बाद से कार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार है. पुलिस की टीम ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी गाड़ी चालक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - मनोज, असंध थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: करनाल में सड़क हादसा, रोड किनारे खड़े बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो महिलाएं भी घायल

ये भी पढ़ें: नूंह में तेज़ रफ्तार का कहर, इंटरव्यू देने जा रहे शख्स को कैंटर ने मारी टक्कर, हवा में उछला, ट्रॉला की चपेट में आने से मौत

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के असंध कस्बे में तेज रफ्तार कार ने एक युवक की जान ले ली. उपलाना गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में 10 कक्षा में पढ़ने वाले समर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दूसरा युवक संजू गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर किया गया है. दूसरे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही असंध पुलिस की टीम मौके पर पहुंच को शव को कब्जे में ले लिया है.

करनाल में एक्सीडेंट में युवक की मौत: मृत युवक समर के चचेरे भाई चांद ने बताया 'रविवार, 19 नवंबर को देर शाम हम तीनों (चांद, चांदे के चचेरे भाई समर और समर का दोस्त संजू) किसी काम के चलते मोटरसाइकिल से असंध जे रहे था. इस दौरान मुझे शौच के लिए जाना था तो उन्होंने साइड में मोटरसाइकिल रोक कर मुझे उतार दिया. इतनी ही देर में वहां पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर साइड में खड़े समर और संजू को जोर से टक्कर मार दी. समर सड़क पर जा गिरा और जबकि संजू कच्ची जगह पर जा गिरा. एक्सीडेंट होने के बाद समर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि संजू की हालत काफी गंभीर देखते हुए उसकी चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया गया है.'

हादसे के बाद गांव में पसरा मातम: जानकारी के अनुसार समर दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. मृतक समर ठरी गांव का रहने वाला था. गंभीर रूप से घायल संजू अलावला गांव का रहने वाला है. इस हादसे से दोनों ही गांव में मातम छाया हुआ है.

रविवार देर शाम एक हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को बुरे तरीके से कुचल दिया. इस हादसे में समर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजू युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रख दिया गया है. पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दुर्घटना के बाद से कार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार है. पुलिस की टीम ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी गाड़ी चालक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - मनोज, असंध थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: करनाल में सड़क हादसा, रोड किनारे खड़े बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो महिलाएं भी घायल

ये भी पढ़ें: नूंह में तेज़ रफ्तार का कहर, इंटरव्यू देने जा रहे शख्स को कैंटर ने मारी टक्कर, हवा में उछला, ट्रॉला की चपेट में आने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.