ETV Bharat / state

सीएम सिटी करनाल में कैसे खेलेंगे खिलाड़ी? चौपट स्टेडियम, ना पीने का पानी, ना ही खेल किट

करनाल में करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए सात राजीव गांधी स्टेडियम लाइट और पानी जैसी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिस पर खेल मंत्री ने सुधार कर खेल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने की बात कही.

karnal rajiv gandhi stadium in bad condition
karnal rajiv gandhi stadium in bad condition
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:06 PM IST

करनाल: ईटीवी भारत की टीम ने करनाल जिले में 2008 से बने राजीव गांधी स्टेडियम का जायजा लिया. स्टेडियम के हालात देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. खिलाड़ी आज भी सुविधाओं से मोहताज दिख रहे हैं. वहीं स्टेडिमय का हाल भी बेहाल है.

करनाल के 7 राजीव गांधी स्टेडियम

जिले में करोड़ों रुपये की लागत से गांव गगसीना, कलरी जागीर, निगदु, गोगडीपुर, बसताड़ा, पुंडराक और जयसिंहपुरा में स्टेडियम बनाए गए. सभी 7 राजीव गांधी स्टेडियम लाइट, पानी, खेल का सामान और कोच ना होना जैसे अन्य सुविधाओं से वंचित है. शौचालयों के दरवाजे, दीवारों और खिड़कियों में लगे शीशे टूटे पड़े हैं. खिलाड़ी हैं पर खेल का सामान नहीं और ना ही कोच, जिसके कारण खिलाड़ियों को राजीव गांधी मैदान की सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही है.

सीएम सिटी करनाल में कैसे खेलेंगे खिलाड़ी? चौपट स्टेडियम, ना पीने का पानी, ना ही खेल किट और टूटे शीशे

खुलेंगे ट्रेनिंग सेंटर

जब हरियाणा सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी खेल परिसरों की जांच करवाई जाएगी. जहां भी खामियां मिलेंगी उसे दूर किया जाएगा. जिले में खेल स्टेडियम नहीं बल्कि ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे, ताकि जिले में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन कर सकें.

ये भी पढे़ं:- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं

खेल मंत्री ने खेल नर्सरियों में हुए घोटाले पर कहा कि उन स्कूलों को मैं नहीं छोडूंगा, जिन्होंने गलत तरीके से खेल नर्सरियां लीं. फर्जी खेल नर्सरी मुझे बर्दाश्त नहीं है. ऐसे लोगों ने अलॉटमेंट के समय पर अच्छे खिलाड़ी बताकर नर्सरियां ली गई. अब उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. हरियाणा पहले भी खेलों में नंबर वन रहा है और आगे भी रहेगा.

करनाल: ईटीवी भारत की टीम ने करनाल जिले में 2008 से बने राजीव गांधी स्टेडियम का जायजा लिया. स्टेडियम के हालात देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. खिलाड़ी आज भी सुविधाओं से मोहताज दिख रहे हैं. वहीं स्टेडिमय का हाल भी बेहाल है.

करनाल के 7 राजीव गांधी स्टेडियम

जिले में करोड़ों रुपये की लागत से गांव गगसीना, कलरी जागीर, निगदु, गोगडीपुर, बसताड़ा, पुंडराक और जयसिंहपुरा में स्टेडियम बनाए गए. सभी 7 राजीव गांधी स्टेडियम लाइट, पानी, खेल का सामान और कोच ना होना जैसे अन्य सुविधाओं से वंचित है. शौचालयों के दरवाजे, दीवारों और खिड़कियों में लगे शीशे टूटे पड़े हैं. खिलाड़ी हैं पर खेल का सामान नहीं और ना ही कोच, जिसके कारण खिलाड़ियों को राजीव गांधी मैदान की सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही है.

सीएम सिटी करनाल में कैसे खेलेंगे खिलाड़ी? चौपट स्टेडियम, ना पीने का पानी, ना ही खेल किट और टूटे शीशे

खुलेंगे ट्रेनिंग सेंटर

जब हरियाणा सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी खेल परिसरों की जांच करवाई जाएगी. जहां भी खामियां मिलेंगी उसे दूर किया जाएगा. जिले में खेल स्टेडियम नहीं बल्कि ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे, ताकि जिले में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन कर सकें.

ये भी पढे़ं:- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं

खेल मंत्री ने खेल नर्सरियों में हुए घोटाले पर कहा कि उन स्कूलों को मैं नहीं छोडूंगा, जिन्होंने गलत तरीके से खेल नर्सरियां लीं. फर्जी खेल नर्सरी मुझे बर्दाश्त नहीं है. ऐसे लोगों ने अलॉटमेंट के समय पर अच्छे खिलाड़ी बताकर नर्सरियां ली गई. अब उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. हरियाणा पहले भी खेलों में नंबर वन रहा है और आगे भी रहेगा.

Intro:बिजली और पानी व अन्य सुविधायों से मोहताज स्टेडियम ,2008 से जिले में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए सभी साथ राजीव गांधी स्टेडियम लाइट व पानी की सुविधा से वंचित ,बाथरूम के दरवाजे व दीवारे टूटी पड़ी, ना खेलने का सामान ना कोच, खराब व अधूरी व्यवस्था के चलते खिलाड़ियों में रोष ,खेलों में फिर कैसे नंबर वन रह पाएगा हरियाणा ।


Body:ईटीवी भारत की टीम ने करनाल जिले में 2008 से बने राजीव गांधी स्टेडियमो का जायजा लिया तो हालात कुछ यूं बयान कर रहे थे कि खिलाड़ी आज भी सुविधाओं से मोहताज स्टेडियम के सुधार के लिए वाट जो रहे ।

जिले में करोड़ों रुपए की लागत से गांव गगसीना ,कलरी जागीर, निगदु, गोगडीपुर, बसताड़ा ,पुंडराक व जयसिंहपुरा में बनाए गए सभी 7 राजीव गांधी स्टेडियम लाइट, पानी ,खेल का सामान व कोच ना होना जैसे अन्य सुविधाओं से वंचित है । शौचालयों के दरवाजे ,दीवारों खिड़कियों में लगे शीशे टूटे पड़े हैं । खिलाड़ी हैं पर खेल का सामान नहीं और ना ही कोच जिसके कारण खिलाड़ियों को राजीव गांधी मैदान की सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही है ।


Conclusion:जब हरियाणा सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी खेल परिसरों की जांच करवाई जाएगी । जहां भी खामियां मिलेगी उसे दूर किया जाएगा। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा जिले में खेल स्टेडियम नहीं बल्कि ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे ताकि जिले में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके और वह अंतरराष्ट्रीय पटल में देश का नाम रोशन कर सकें ।

वही खेल मंत्री ने खेल नर्सरी ओं में हुए घोटाले पर कहा कि उन स्कूलों को मैं नहीं छोडूंगा जिन्होंने गलत तरीके से खेल नर्सरिया ली है फेंक खेल नर्सरी मुझे बर्दाश्त नहीं है ऐसे लोगों ने अलॉटमेंट के समय पर अच्छे खिलाड़ी बताकर नर्सरिया ली है अब उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा हरियाणा पहले भी खेलों में नंबर वन रहा है और आगे भी रहेगा ग्रामीण क्षेत्रों पर कहा कि मैं ऐसे क्षेत्रों को डैड जान मानता हूं जहां पर अच्छे खिलाड़ी हैं और वहां पर सुविधाएं नहीं है ।

वन टू वन - खिलाड़ी अशोक व जसवीर
बाईट - संदीप सिंह - स्पोर्ट्स मिनिस्टर - संदीप सिंह
Last Updated : Jan 24, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.