करनाल: शहर के नामी स्कूल के संचालक और जिले के तहसीलदार के खिलाफ उसी स्कूल की महिला अध्यापक से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में एक महिला भी आरोपी है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर तीनो आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच शुरू होने से प्रशासनिक गलियारों से लेकर शैक्षिक हलके में हड़कंप मच गया है.
पुलिस को दी शिकायत में महिला टीचर ने बताया कि वो स्कूल में लाइब्रेरियन के पद पर तैनात थी. स्कूल के मालिक ने उसे प्रमोशन देने और सैलरी बढ़ाने के बहाने उसके साथ गलत काम किया और कहा कि वो तहसीलदार को खुश कर दे तो उसे डबल पैसे मिलेंगे. इस तरह दो आरोपियों ने उसके साथ गलत काम किया. जब उसने उनकी शिकायत करनी चाही तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगे.
ये भी पढ़िए: गन्नौर में फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से मांग रहे पैसे
ये मामला महिला थाने में महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है और मामले की जांच करने का हवाला दे रही है. पीड़ित महिला ने शिकायत में ये भी बताया कि स्कूल का मालिक अजय भाटिया स्टाफ और अन्य की मदद से उसे बार-बार धमकी देता था कि वो किसी को इस बारे में ना बताए.