करनाल: जिले में निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.सरकार के फैसले के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
निजी स्कूल संचालकों का मानना है कि स्कूल खुलने चाहिए क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चे भटक रहे हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था. सरकार के इस फैसले से निजी स्कूल संचालको में रोष पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ें: जींद में निजी स्कूल संचालकों ने खोले स्कूल, सरकार से की राहत की मांग
निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि हम स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए आधी संख्या में एक दिन और बचे हुए बच्चों को दूसरे दिन पढ़ाने के लिए तैयार हैं.हम कोरोना नियमों का पालन करने के लिए भी तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा, सोमवार को करेंगे भूख हड़ताल