करनाल: जिला करनाल में बीजेपी की बैठक का विरोध कर रहे किसानों ने टोल प्लाजा पर हाइवे जाम करने की कोशिश की. हंगामे को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस घटना में एक बुजुर्ग पर लाठी चार्ज का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पांच से छह पुलिस वाले एक किसान को घेर कर मार रहे हैं, उसके बाद पुलिस वाला ही उसके चोटों पर पट्टी बांध रहा है.
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग की उम्र करीब 71 साल है. लाठी चार्ज के दौरान बुजुर्ग के सिर पर डंडा लगने से गहरी चोट आ गई. जिसके बाद लाठी चार्ज कर रहे है पुलिस वालों ने ही बुजुर्ग के सिर पर पट्टी बांधी. इस लाठी चार्ज में बहुत से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक की नाक की हड्डी टूट गई. इस घटना के बाद किसानों ने पूरे हरियाणा के किसानों को विरोध करने के लिए आह्वान किया. दरअसल आज करनाल में भाजपा की संगठनात्मक बैठक थी, लेकिन करनाल पुलिस और प्रशासन ने शहर में एंट्री के सभी प्वाइंट बंद कर रखे हैं. इसलिए किसान शहर के अंदर नहीं घुस पाए. किसानों ने शहर में कूच करना चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रवेश ही नहीं करने दिया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया.
ये पढ़ें- पुलिस की लाठीचार्ज के बाद भड़के किसान, बोले- बजा देंगे सरकार की ईंट से ईंट
बता दें कि किसानों पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. वहीं किसानों के आह्वान के बाद जिला उपायुक्त निशांत कुमार ने भी आश्वासन दिया था कि किसान नेताओं से बात करके उन्हें समझाने का प्रयास किया जाएगा. अगर कोई कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके बावजूद स्थिति हाथ से निकल गई.
ये पढ़ें- सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम पर बवाल, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल