करनाल: सीएम सिटी करनाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही क्राइम की वारदातों के चलते पुलिस कप्तान ने जिले में स्पेशल नाके लगा कर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.
सदर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर अपनी पहचान छुपाकर बाइक या कार इस्तेमाल करता है, थ्री राइडिंग, बिना नंबर प्लेट की बाइक और गाड़ी चलाता है तो उसकी रोककर चेकिंग की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों से बदमाशों द्वारा अपनी पहचान छुपाकर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है.
नाबालिग को न दें बाइक व कार
पुलिस ने अभिभावकों से अपील है कि यातायात नियम के अनुसार अपने नाबालिग बच्चे को चलाने के लिए वाहन नहीं दें.