करनाल: बुधवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण करनाल पहुंचे. यहां वो जेल में बंद किसान मजदूर संगठन की नेता नोदीप कौर से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मुलाकात करने नहीं दी गई. जिसको लेकर चंद्रशेखर ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और तानाशाही नहीं करने की सलाह दी.
बता दें कि, किसान मजदूर संगठन की नेता नोदीप कौर पिछले कई दिनों से अलग-अलग मामलों में करनाल जेल में बंद हैं. जहां उससे मुलाकात करने चंद्रशेखर रावण पहुंचे. चंद्रशेखर रावण भीम आर्मी के चीफ हैं, पहले उनका स्वागत हुआ, लेकिन उन्हें नोदीप कौर से मुलाकात करने की परमिशन नहीं दी गई.
चंद्रशेखर रावण को नोदीप कौर से नहीं मिलने दी जेल प्रशासन
जिसके बाद चंद्रशेखर और उनके वकील जेल अधीक्षक से मुलाकात करने जेल में गए, लेकिन बावजूद उसके चंद्रशेखर को नोदीप कौर से मिलने नहीं दिया गया. इसपर चंद्रशेखर ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ जरूर है. जिसके कारण उन्हें नोदीप कौर से नहीं मिलने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: करनाल जेल पहुंची हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन, किसान नेता नौदीप कौर से की मुलाकात
नोदीप कौर को लेकर कोर्ट जाएंगे: चंद्रशेखर रावण
चंद्रशेखर ने कहा कि एक हवालाती को जेल में जो सुविधाएं किताब, कॉपी, पैन की मिलनी चाहिए वो भी नोदीप कौर को नहीं मिल रही है. जिसको लेकर वो कोर्ट में भी जाएंगे. गौरतलब है कि नोदीप कौर का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. नोदीप कौर पर सोनीपत में अलग-अलग 3 मामलों में केस दर्ज है और वो फिलहाल करनाल जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: करनाल में युवाओं ने नौदीप कौर की रिहाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन