करनाल: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जगमिंदर उर्फ जोगिंद्र को गांव गढी भरल से गिरफतार किया गया है.
आरोपी ने पूछताछ में मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि उसने दोनों मोटरसाईकिलों को कुछ समय पहले थाना घरौंडा और थाना रामनगर के इलाके से चोरी किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी मोटरसाईकिल चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: नशा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 8 किलो 930 ग्राम चरस बरामद
वहीं दूसरे आरोपी राजू को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित घोघडीपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने ये मोटरसाईकिल थाना घरौंडा के इलाके से चोरी की थी. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.