करनाल: सीआईए-टू पुलिस की टीम ने चाकू मारकर हत्या करने और छीनाझपटी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested in murder case) किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 4 नवंबर को रात करीब 10 बजे उन्होंने मिलकर संजय नाम के शख्स से चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंदाम दिया था.
इस वारदात में घायल संजय को कल्पना चावला अस्पताल दाखिल करवाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश में जुट गई. अब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को अब अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: दिनदहाड़े तलवार और लाठियों से दुकानदार पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App