करनालः सीआईए 2 की टीम ने तरावड़ी में हुई हत्या के आरोपी को जुंडला से गिरफ्तार कर (Murder accused arrested in tarawadi) लिया है. पूलिस पूछताछ में सामने आया है कि धर्मबीर की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी सोनू धीमान ने की थी. मृतक धर्मबीर को सोनू धीमान और उसकी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था. इसलिए आरोपी ने उसे रास्ते से हटाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. धर्मबीर की लाश जानी गांव के पास नहर के हैड से मिली थी.
जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर शव परिजनों को सौंप दिया था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक के भाई ने बताया कि 31 जुलाई की शाम धर्मबीर के पास सोनू नाम के लड़के (illicit relationship murder in karnal) का फोन आया था. सोनू ने उसे तरावड़ी टी-प्वाईंट पर बुलाया था. लेकिन रात को धर्मबीर घर नहीं लौटा और उसका फोन बंद हो गया था.
अगले दिन थाने में धर्मबीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और पुलिस ने धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि जानी गांव के पास नहर के हैड से कपड़े की गठरी में बंधी लाश मिली. पुलिस ने जब शिनाख्त की तो पता चला की लाश धर्मबीर की है. जिसकी गुमशुदगी का मामला तरावड़ी थाने में दर्ज है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक की आर्थिक मदद करता रहता था. आरोपी ने 31 जुलाई की (lover killed girlfriend husband in karnal) शाम को भी धर्मबीर को रुपए देने के बहाने अपने करनाल सीएचडी सिटी में किराये के कमरे पर ले गया था. वहां ले जाकर उसने धर्मबीर को कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां खिला दी और नींद आने पर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को कपड़े में बांध अपनी मोटरसाइकिल पर ले जाकर गांव उचाना के पास नहर में फेंक दिया था.