करनाल: एंटी नारकोटिक्स सेल करनाल की टीम द्वारा एक आरोपी जसपाल सिंह उर्फ जस्सा वासी गांव डाचर जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर चोरकारसा रोड से गिरफतार किया गया. आरोपी के कब्जे से तीन किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई.
इस संबंध में आरोपी उपरोक्त के खिलाफ थाना निसिंग में धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े- रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध
पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त डोडा पोस्त को उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाने व करनाल के एरिया में लाकर बेचने की बात का खुलासा किया गया. आरोपी को आज अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया. इस दौरान रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले का खुलासा किया जाएगा.