करनाल: यहां के कस्बा घरौंडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है. तीन तलाक की शिकायत मिलने पर घरौंडा पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न के भी आरोप लगाए हैं.
कब से परेशान थी महिला ?: महिला ने घरौंडा थाना में दी शिकायत में बताया है कि उसका निकाह तीन साल पहले यूपी के चिरोली गांव में हुआ था. उसके पति का नाम दिलपुकार है. निकाह होने के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे थे. महिला का कहना है कि निकाह के समय ही बहुत सारा दहेज दिया गया था. इसके बाद भी ससुराल वाले अपनी डिमांड बढ़ाते जा रहे थे. कई बार दहेज मांगने के बाद फिर उसने ससुराल वालों की डिमांड पूरी नहीं की.जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो मुझे परेशान करने लगे.वो ये सब सहती रही. बाद में पति ने तीन तलाक कहकर उसे छोड़ दिया.इसके बाद महिला ने थाने में इसकी शिकायत की.
पंचायत ने भी सुनी थी शिकायत: महिला ने बताया कि उसी समय पूरा मामला पंचायत में भी गया था. इसके बाद पंचायत ने बीच-बचाव करके मामले को निपटा दिया था. महिला के अनुसार उसे कुछ दिन बाद फिर से परेशान किया जाने लगा. फिर मारपीट भी ससुराल वाले करने लगे. ससुराल के लोगों के सामने ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. फिर उसने परिवार वालों के सामने ही तीन तलाक दे दिया.
पुलिस का क्या कहना है ?: घरौंडा थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. इसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इनमें महिला के पति और परिवार वालों के नाम हैं. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.