करनाल: डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्तों को ना मानने और शिफ्टिंग में रूचि ना दिखाने वाले डेयरी मालिकों के खिलाफ अब नगर निगम ने सख्ती से पेश आने का फैसला लिया है. 7 जुलाई से पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.
दरअसल, डेयरी शिफ्टिंग परियोजना के तहत नगर निगम की ओर से डेयरी मालिकों को पिंगली स्थित डेयरी कॉम्पलैक्स में प्लॉट अलॉट किए जाने हैं. इससे पहले डेयरी मालिकों को 20 प्रतिशत राशि जमा करवाने के साथ ही दूसरी शर्तों को भी पूरा करना है, लेकिन करीब 183 ऐसे अवैश पशु डेयरी मालिक हैं जिनकी ओर से परियोजना को लेकर कोई रुची नहीं दिखाई गई है. ऐसे में अब निगम ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, जिसमें पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.
संयुक्त निगम आयुक्त गगनदीप सिंह ने इस बारे बताया कि पिंगली स्थित डेयरी शिफ्टिंग कॉम्पलेक्स में प्लॉट अलॉट करने की प्रक्रिया की गई थी, उसे सफल बनाने के लिए 183 डेयरी चालकों ने कोई रूचि नहीं ली. परिणाम स्वरूप आगामी 7 जुलाई से इन डेयरी चालकों के पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा शिक्षा विभाग का नया आदेश, 1 से 26 जुलाई की छुट्टियों के दौरान जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पशु को वापिस छुड़वाने की एवज में डेयरी मालिक को 5 हजार रूपये प्रति पशु जुर्माना अदा करना होगा. जुर्माना अदा करने के बाद पशु को छोड़ा जाएगा.