ETV Bharat / state

करनाल: डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्त नहीं मानने पर डेयरी सील करेगा नगर निगम - करनाल डेयरी सील 7 जुलाई

करनाल नगर निगम ने डेयरी शिफ्टिंग परियोजना में रुचि नहीं दिखाने वाले डेयरी मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है. निगम 7 जुलाई से डेयरियों को सील करने के साथ पशुओं को भी जब्त करेगा.

karnal municipal corporation will seal diaries from 7 july
डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्त नहीं मानने पर डेयरी सील करेगा निगम
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 12:32 PM IST

करनाल: डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्तों को ना मानने और शिफ्टिंग में रूचि ना दिखाने वाले डेयरी मालिकों के खिलाफ अब नगर निगम ने सख्ती से पेश आने का फैसला लिया है. 7 जुलाई से पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.

दरअसल, डेयरी शिफ्टिंग परियोजना के तहत नगर निगम की ओर से डेयरी मालिकों को पिंगली स्थित डेयरी कॉम्पलैक्स में प्लॉट अलॉट किए जाने हैं. इससे पहले डेयरी मालिकों को 20 प्रतिशत राशि जमा करवाने के साथ ही दूसरी शर्तों को भी पूरा करना है, लेकिन करीब 183 ऐसे अवैश पशु डेयरी मालिक हैं जिनकी ओर से परियोजना को लेकर कोई रुची नहीं दिखाई गई है. ऐसे में अब निगम ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, जिसमें पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.

karnal municipal corporation will seal diaries from 7 july
डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्त नहीं मानने पर डेयरी सील करेगा नगर निगम

संयुक्त निगम आयुक्त गगनदीप सिंह ने इस बारे बताया कि पिंगली स्थित डेयरी शिफ्टिंग कॉम्पलेक्स में प्लॉट अलॉट करने की प्रक्रिया की गई थी, उसे सफल बनाने के लिए 183 डेयरी चालकों ने कोई रूचि नहीं ली. परिणाम स्वरूप आगामी 7 जुलाई से इन डेयरी चालकों के पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: हरियाणा शिक्षा विभाग का नया आदेश, 1 से 26 जुलाई की छुट्टियों के दौरान जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पशु को वापिस छुड़वाने की एवज में डेयरी मालिक को 5 हजार रूपये प्रति पशु जुर्माना अदा करना होगा. जुर्माना अदा करने के बाद पशु को छोड़ा जाएगा.

करनाल: डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्तों को ना मानने और शिफ्टिंग में रूचि ना दिखाने वाले डेयरी मालिकों के खिलाफ अब नगर निगम ने सख्ती से पेश आने का फैसला लिया है. 7 जुलाई से पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.

दरअसल, डेयरी शिफ्टिंग परियोजना के तहत नगर निगम की ओर से डेयरी मालिकों को पिंगली स्थित डेयरी कॉम्पलैक्स में प्लॉट अलॉट किए जाने हैं. इससे पहले डेयरी मालिकों को 20 प्रतिशत राशि जमा करवाने के साथ ही दूसरी शर्तों को भी पूरा करना है, लेकिन करीब 183 ऐसे अवैश पशु डेयरी मालिक हैं जिनकी ओर से परियोजना को लेकर कोई रुची नहीं दिखाई गई है. ऐसे में अब निगम ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, जिसमें पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.

karnal municipal corporation will seal diaries from 7 july
डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्त नहीं मानने पर डेयरी सील करेगा नगर निगम

संयुक्त निगम आयुक्त गगनदीप सिंह ने इस बारे बताया कि पिंगली स्थित डेयरी शिफ्टिंग कॉम्पलेक्स में प्लॉट अलॉट करने की प्रक्रिया की गई थी, उसे सफल बनाने के लिए 183 डेयरी चालकों ने कोई रूचि नहीं ली. परिणाम स्वरूप आगामी 7 जुलाई से इन डेयरी चालकों के पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: हरियाणा शिक्षा विभाग का नया आदेश, 1 से 26 जुलाई की छुट्टियों के दौरान जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पशु को वापिस छुड़वाने की एवज में डेयरी मालिक को 5 हजार रूपये प्रति पशु जुर्माना अदा करना होगा. जुर्माना अदा करने के बाद पशु को छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.