करनाल: रेलवे रोड मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब नगर निगम की टीम ने दुकानों पर प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस चिपकाने शुरू कर दिए. दुकानदारों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया.
ये भी पढ़ें- क्राइम जब तक कम नहीं होता तब तक जारी रहेगा चालान काटना- गोहाना एएसपी
दुकानदारों ने कहा कि रेलवे रोड मार्केट में कई दुकान एसडी स्कूल संस्थान की हैं. एग्रीमेंट के मुताबिक हम समय पर दुकानों का किराया भर रहे हैं. प्रॉपर्टी टैक्स से हमारा कोई लेना देना नहीं है.
दुकानदारों के मुताबिक प्रॉपर्टी टैक्स संस्थान अपने आप भरेगा. इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं हैं. लेकिन नगर निगम के अधिकारी दुकानदारों को बिना मतलब के परेशान कर रहे हैं. खबर है कि करनाल नगर निगम को विभिन्न संस्थानों से करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये का बकाया टैक्स वसूलना है. जिसको लेकर निगर निगम अब सख्त हो गया है.
वहीं नगर निगम टीम अधिकारी गगनदीप ने बताया कि एसडी मॉडल स्कूल पर लगभग एक करोड़ 53 लाख टैक्स पिछले 11 सालों से बकाया चल रहा है. नगर निगम द्वारा छूट देकर 69 लाख रुपए बकाया निकाला है, जो कि 31 मार्च से पहले भरना है, नहीं तो इसके बाद एक करोड़ 53 लाख टैक्स ही भरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: नगर निगम ने रेलवे रोड से हटाया अतिक्रमण
निगम अधिकारी ने बताया कि इस बारे में नगर निगम द्वारा संस्थान को दो बार नोटिस दे चुका है. संस्थान के अधिकारियों से भी मुलाकात की जा चुकी है. अब संस्थान की प्रॉपर्टी के बाहर नोटिस चिपकाए जा रहे हैं. अगर 3 दिन के अंदर टैक्स जमा नहीं करवाया गया, तो निगम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.