करनाल: सांसद संजय भाटिया ने कृष्णा मंदिर में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सरकार का एक साल पूरा हो गया है. सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी अभियान चलाएगी.
साथ ही उन से मीडिया ने जब सोनाली फोगाट की ओर से मार्केट कमेटी के सचिव को मारे गए थप्पड़ और चप्पल पर सवाल किया, तो संजय भाटिया ने कहा कि सोनाली पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन्होंने थप्पड़ मारा वो कानूनन गलत हैं और कानून अपना काम करेगा चाहे कोई हो. सोनाली को पार्टी ने बुलाया और सारी बात की है. सोनाली ने रिकॉर्डिंग सुनाई जो की काफी गलत हैं, वो रिकॉर्डिंग किसी को सुनाने योग्य नहीं हैं.
सांसद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी की उपलब्धिया जनता तक पहुंचाई जाएगी. इन उपलब्धियों को एक पत्र के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. पार्टी ने जो भी बड़े-बड़े फैसले लिए हैं, उनको लोगों के बीच लेकर जाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बारे भी फैसला लिया जाना हैं, जिसको लेकर बातें चल रही हैं. जब भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा, उसका पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें:-चीन की नफरत को भारत का प्यार भरा जवाब, 4 महीने युवती का इलाज कर सकुशल वापस भेजा