करनालः सीएम सिटी करनाल के NDRI में हरियाणा के कृषि, पशुपालन और डेयरी विभाग की ओर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशुधन मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के हजारों किसान अलग-अलग नस्लों के अपने पशुओं को लेकर मेले में पहुंचे. जिनमें गाय, भैंस, बकरी, भेड़, घोड़ा, ऊंट और झोटा शामिल रहें. इस मेले में दुघारु पशुओं में जहां मुर्रा और साहिवाल जैसी नस्ल पहुंची, वहीं झोटे भी मेले का आकर्षण बने.
सभी झोटों पर भारी मोदी बुल
मेले में कैथल का रुस्तम, झज्जर के सोनू, सूरज और कई और इमामी और तगड़े झोटे शामिल हुए. लेकिन सभी झोटों में आकर्षण का केंद्र बना पंजाब के फजिल्का से पहुंचा मोदी बुल. जिसको देखकर हर कोई उसकी ओर आकर्षित हो रहा था. मेले का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मोदी बुल के आकर्षण से बच नहीं पाए और अपनी गाड़ी से उतरकर उसे देखने पहुंच गए और उसे अपने हाथ से छुकर उसकी तारीफ की.
3 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुका है मोदी बुल
मोदी बुल के मालिक वीरेंद्र ने बताया कि मोदी बुल पंजाब के फाजिल्का के लक्ष्मी डेरी से है. कोई भी झोटा 6 साल की उम्र में जाकर एडल्ट होता है लेकिन मोदी बुल मजह 4 साल की उम्र में 6 फुट ऊंचा और काफी तगड़ा और सुंदर हो गया है. वीरेंद्र ने दावा कि मोदी बुल ने पूरे देश के झोटों को पछाड़ा है और 3 ऑल इंडिया चैंपियनशिप मेलों में नंबर वन का खिताब अपने नाम किया है.
मोदी बुल की मां भी बनी थी ऑल इंडिया चैंपियन
वीरेंद्र ने कहा कि वह हरियाणा के किसानों को दिखाने के लिए मोदी बुल को लेकर पहली बार इस मेले में पहुंचे हैं. वीरेंद्र ने बताया कि मोदी बुल की मां और नानी भी उनके फार्म पर पैदा हुई थी. मोदी बुल की मां भी पहली ही बार में ऑल इंडिया चैंपियन बनी थी. उन्होंने बताया कि यह ब्रीड इतनी अच्छी है कि दिन प्रतिदिन यह मोदी उभरता जा रहा है.
मोदी बुल के मालिक वीरेंद्र ने ये भी बताया कि वह कट्टर कांग्रेसी है, लेकिन प्यार से अपने झोटे का नाम मोदी रखा है.
ये भी पढ़ेंः- हाइवे पर बन रहे ROB से जींद-गोहाना हाईवे बंद, गांव के लोग परेशान