करनाल: लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण करनाल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. करनाल में इंद्री रोड पर हुई दुर्घटना में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. करनाल सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार को युवक की चचेरी बहन की शादी होनी है, जिसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल था. इस दुर्घटना की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार गांव डीपो निवासी 20 वर्षीय अमित बाइक से घर आ रहा था. इस दौरान जब वह गांव डीपो के नजदीक पहुंचा, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने घायल अमित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राहगीरों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें: गुरुग्राम में नाबालिग मेड से हैवानियत मामला: आरोपी महिला को निजी कंपनी ने नौकरी से निकाला
दुर्घटना ने छीना मां व भाई का सहारा: परिजनों ने बताया कि अमित के पिता की मौत बीमारी के कारण करीब तीन साल पहले ही हो गई थी. ऐसे में परिवार की सारी जिम्मेदारी अमित के कंधों पर ही थी. वह मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा कर रहा था. लेकिन इस हादसे ने मां और भाई का सहारा छीन लिया. परिवार में अमित का एक छोटा भाई गुरप्रीत है, जो अभी स्कूल में पढ़ रहा है.
पढ़ें: रोहतक कोर्ट परिसर में वकील के चैंबर में चोरी, 3 चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
चचेरी बहन की शादी से पहले उठी अर्थी: परिजनों ने बताया कि अमित के चाचा की लड़की की शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था. शुक्रवार को अमित की चचेरी बहन की शादी होनी है. इसको लेकर परिवार में तैयारियां चल रही थी. इसी बीच हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, जिस अज्ञात वाहन ने अमित को टक्कर मारी थी, उसकी तलाश के लिए भी टीम गठित की गई है.