ETV Bharat / state

उत्तर भारत में करनाल बना कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर, जानें कैसे आपके शहर तक पहुंचेगी वैक्सीन - ड्राई रन करनाल न्यूज

करनाल से ही पूरे हरियाणा और दूसरे पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी. वहीं करनाल में वैक्सीन निर्माता हवाई मार्ग से वैक्सीन भेजेंगे.

karnal-is-the-central-store-of-corona-vaccine-in-north-india
उत्तर भारत में करनाल बना कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:57 PM IST

करनाल: सात जनवरी को पूरे हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. जहां करनाल में भी 6 जगहों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया है. इस मौके पर करनाल जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सभी वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि करनाल को राष्ट्रीय स्तर का सेंट्रल स्टोर बनाने के लिए चुना गया है.

करनाल में है कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर

उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि करनाल के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि करनाल में पहले ही राष्ट्रीय स्तर का सेंट्रल स्टोर बना हुआ है. जहां पर वैक्सीन रखने का स्टोर बनाया गया है. पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन रखने के लिए सात स्टोर निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से करनाल में भी एक स्टोर निर्धारित किया गया है. उत्तर भारत में दो स्टोर बनाए गए हैं. जो दिल्ली और करनाल में बनाए गए हैं. करनाल से ही पूरे हरियाणा और दूसरे पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.

वैक्सीन स्टोर के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त, देखिए वीडियो

हवाई मार्ग से पहुंचेगी वैक्सीन

बता दें कि देश में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन निर्माता सरकार से मिले ऑर्डर के आधार पर इन सेंट्रल स्टोर्स पर अपनी वैक्सीन भेजेंगे. हवाई मार्ग से कुल चार स्थानों पर वैक्सीन भेजी जाएगी, जिनमें करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं.

इन सेंट्रल स्टोर्स से ही वैक्सीन को देश के हर कोने में पहुंचाया जाएगा, जो कि स्पेशल फ्रिज वाली वैन या किसी वाहन से ले जाई जाएगी. ये वैक्सीन राज्यों के मुख्य सेंटर पर पहुंचेगी, जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार ये जिलों में मौजूद वैक्सीन हेल्थ सेंटर तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, WHO के कंट्री हेड ने लिया जायजा

सेंट्रल स्टोर पर लगेगा तापमान ट्रैकर

वैक्सीन को एक निश्चित तापमान में रखा जाना है, ऐसे में तापमान ट्रैकर लगाए गए हैं जो हर राज्य-जिले के वैक्सीन स्टोर की जानकारी उपलब्ध कराएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 29 हजार कोल्ड चेन प्वाइंट्स हैं, इसमें फ्रीज, ड्राई आइस, कूलर, रेफ्रिजरेटर जैसी सुविधा हैं.

karnal is The central store of Corona vaccine in North India and know how the vaccine will reach your city
वैक्सीन केंद्रों को निरीक्षण करते हुए उपायुक्त

ड्राई रन हुआ सफल- उपायुक्त

वैक्सीनेशन केंद्रों का जायजा लेने के बाद जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफल हो गया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले करनाल में 10,700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी, उसके बाद आम लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी.

'गली-नुक्कड़ में भी वैक्सीनेशन के लिए जाएंगी टीमें'

जिला उपायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम में ट्रायल के लिए छह स्थान निर्धारित किए गए थे, लेकिन जब सही रूप से वैक्सीन लगने शुरू हो जाएगी तो हर गांव में हर वार्ड में हर छोटे-बड़े अस्पताल, चौपाल, बरात घर में भी वैक्सीन लगाने की टीम जाएंगी और लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

करनाल: सात जनवरी को पूरे हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. जहां करनाल में भी 6 जगहों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया है. इस मौके पर करनाल जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सभी वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि करनाल को राष्ट्रीय स्तर का सेंट्रल स्टोर बनाने के लिए चुना गया है.

करनाल में है कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर

उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि करनाल के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि करनाल में पहले ही राष्ट्रीय स्तर का सेंट्रल स्टोर बना हुआ है. जहां पर वैक्सीन रखने का स्टोर बनाया गया है. पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन रखने के लिए सात स्टोर निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से करनाल में भी एक स्टोर निर्धारित किया गया है. उत्तर भारत में दो स्टोर बनाए गए हैं. जो दिल्ली और करनाल में बनाए गए हैं. करनाल से ही पूरे हरियाणा और दूसरे पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.

वैक्सीन स्टोर के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त, देखिए वीडियो

हवाई मार्ग से पहुंचेगी वैक्सीन

बता दें कि देश में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन निर्माता सरकार से मिले ऑर्डर के आधार पर इन सेंट्रल स्टोर्स पर अपनी वैक्सीन भेजेंगे. हवाई मार्ग से कुल चार स्थानों पर वैक्सीन भेजी जाएगी, जिनमें करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं.

इन सेंट्रल स्टोर्स से ही वैक्सीन को देश के हर कोने में पहुंचाया जाएगा, जो कि स्पेशल फ्रिज वाली वैन या किसी वाहन से ले जाई जाएगी. ये वैक्सीन राज्यों के मुख्य सेंटर पर पहुंचेगी, जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार ये जिलों में मौजूद वैक्सीन हेल्थ सेंटर तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, WHO के कंट्री हेड ने लिया जायजा

सेंट्रल स्टोर पर लगेगा तापमान ट्रैकर

वैक्सीन को एक निश्चित तापमान में रखा जाना है, ऐसे में तापमान ट्रैकर लगाए गए हैं जो हर राज्य-जिले के वैक्सीन स्टोर की जानकारी उपलब्ध कराएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 29 हजार कोल्ड चेन प्वाइंट्स हैं, इसमें फ्रीज, ड्राई आइस, कूलर, रेफ्रिजरेटर जैसी सुविधा हैं.

karnal is The central store of Corona vaccine in North India and know how the vaccine will reach your city
वैक्सीन केंद्रों को निरीक्षण करते हुए उपायुक्त

ड्राई रन हुआ सफल- उपायुक्त

वैक्सीनेशन केंद्रों का जायजा लेने के बाद जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफल हो गया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले करनाल में 10,700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी, उसके बाद आम लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी.

'गली-नुक्कड़ में भी वैक्सीनेशन के लिए जाएंगी टीमें'

जिला उपायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम में ट्रायल के लिए छह स्थान निर्धारित किए गए थे, लेकिन जब सही रूप से वैक्सीन लगने शुरू हो जाएगी तो हर गांव में हर वार्ड में हर छोटे-बड़े अस्पताल, चौपाल, बरात घर में भी वैक्सीन लगाने की टीम जाएंगी और लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.