करनाल: केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा के किसान सड़क पर उतर चुके हैं. किसानों का कहना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार तीनों नए कृषि अध्यादेशों को तुरंत वापस ले. करनाल में आढ़तियों और किसानों ने अपने ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाए और विरोध केंद्र के अध्यादेशों को खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
किसानों का कहना है कि केंद्र के अध्यादेश के अनुसार किसान अपनी फसल मंडी के बाहर कहीं भी बेच सकता है. इससे साढ़े 6 प्रतिशत टैक्स बचेगा. आढ़तियों ने कहा कि अगर व्यापारी मंडी से अनाज नहीं खरीदेगा तो मंडी खत्म हो जाएगी. जिससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होगा.
ये भी पढ़ें- भिवानी में किसानों और व्यापारियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि अध्यादेश का विरोध
उन्होंने कहा कि ये तीनों अध्यादेश भारत के करोड़ों किसान, मजदूर और आढ़ती परिवारों को बर्बाद कर देंगे. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद बंद करके किसानों का शोषण करने में लगी हुई. अगर सरकार ने एमएसपी पर खरीद बंद कर दी तो किसानों की खेती के साथ-साथ देश की खाद्यान सुरक्षा भी बड़े संकट में फंस जाएगी.
करनाल अनाज मंडी के आढ़तियों ने भी किसानों का पूरा समर्थन किया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि तीनों अध्यादेशों को तुरंत वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि जैसे पहले किसान और आढ़तियों के बीच ढांचा था उसे वैसे ही रहने दिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि किसान की पेमेंट भी आढ़ती के माध्यम से होनी चाहिए.