करनाल: आज 12 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में बजट 2020-21 पेश करेंगे. आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें वहीं हैं. वहीं बात करें किसानों की तो किसान वर्ग भी इस बजट से काफी उम्मीद लगाकर बैठा है.
ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने करनाल अनाज मंडी में किसानों से बात की. किसानों ने कहा कि पिछली बार जो सरकार ने बजट पेश किया था वो 1 लाख 32 हजार करोड़ का था, लेकिन वो ज्यादातर धरातल पर नहीं आ पाया. किसानों ने कहा कि पिछली बार का बजट सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया था.
किसानों ने कहा कि जब तक राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया बजट धरातल पर नहीं आएगा, तब तक किसानों को इसका कोई लाभ नहीं होगा. मनोहर सरकार ने अपने कार्यकाल में दावा किया कि उन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की. इस पर किसानों ने कहा कि शुरू में जरूर सरकार की इन योजनाओं से किसानों का फायदा पहुंचा, लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है.
किसानों ने कहा कि फसल बीमा योजना का भी किसानों को कोई लाभ नहीं मिला. किसानों ने कहा कि जिन किसानों का नुकसान हुआ वो आज भी मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि उनका पैसा बीमा कंपनी वालों ने खा लिया. किसानों ने कहा कि एक साइड तो प्रीमियम कट रहा है, सरकार भी दे रही है, लेकिन किसानों का मुआवजे नहीं मिल रहा है.