करनाल: जिले में एक 25 वर्षीय बिजली कर्मचारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कर्मचारी गांव कालरम में बिजली का फॉल्ट ठीक करने गया था, तभी वो करंट की चपेट में आ गया. हल्का विधायक हरविंदर कल्याण ने भी पोस्टमार्टम हाऊस पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की.
बताया जा रहा है कि मृतक सुमित की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी. परिजनों का आरोप है कि सुमित जब बिजली ठीक कर रहा था, तभी विभाग की तरफ से बिजली छोड़ दी गई. जिससे सुमित उसकी चपेट में आ गया.
विधायक हरविंदर कल्याण ने भी परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि परिवार के इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ है. विधायक ने परिवार को आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि इस मामले में हमने उच्च अधिकारियों से बात की है. अगर किसी की लापरवाही दिखती है तो विभाग उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेगा. वहीं परिजनों की शिकायत पर जेई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान में क्यों हो रही है देरी, आखिर कहां फंसा है पेंच?