करनाल: जिला करनाल में शनिवार को 274 नए केस पोजिटिव पाए गए हैं और 241 मरीज ठीक हुए हैं. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 2,72,094 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 254454 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
उपायुक्त निशांत कुमार ने जानकारी दी कि जिले में फिलहाल 15,205 मामले पोजिटिव हैं, जिनमें से 172 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 1648 एक्टिव है और 13,385 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.
ये पढ़ें- कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल
जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें
उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि लोग जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें. मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें. उन्होंने हाथों को सैनिटाइज करते रहने की भी सलाह दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है, जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा सिरसा का ये स्कूल! अबतक 9 केस आए सामने
'ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग तुरंत प्रशासन को दें सूचना'
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके.