करनाल: सीएम सिटी करनाल के सेक्टर 12 स्थित जिला सचिवालय के बाहर सोमवार को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में भेजा. मृतक युवक के दाहिने हाथ पर सुनील गिरी नाम लिखा हुआ है, लेकिन अभी तक उसकी पूरी पहचान नहीं हो पाई है.
करनाल सेक्टर 12 स्थित मार्केट के दुकानदार अजीत ने बताया कि सुबह जब वो अपनी दुकान खोल रहा था तो व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा. कई घंटे तक वो वहीं पड़ा रहा. दुकानदार ने पहले सोचा कि कोई नशे में है इसलिए पड़ा है लेकिन जब कई घंटे बीत जाने के बाद भी वो वहीं पड़ा रहा तो दुकानदारों ने उसके पास जाकर हाथ लगाकर देखा तो वह मृत पाया गया. इसके बाद घटना की सूचना रामनगर थाना करनाल पुलिस को दी गई. मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष मालूम होती है.
ये भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या करने का आरोप
सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 12 स्थित मार्केट के दुकानदारों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि उनकी दुकानों के बाहर एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चारी हाउस में रखवा दिया है. आसपास के लोगों से मृतक युवक की पहचान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले कभी इस व्यक्ति को यहां नहीं देखा है.
जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस टीम ने उसकी पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों को भी सूचना दे दी है ताकि मृतक की पहचान की जा सके. पुलिस ने कहा कि अगर 72 घंटे में मृतक की पहचान नहीं होती है तो उसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मामले में महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, पहले से 2 मामले हैं दर्ज