करनाल: हरियाणा के पुन्हाना से एक व्यक्ति को साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लोगों को न्यूड वीडियो चैट के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का सदस्य है. पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जिस गैंग का सदस्य है वो राजस्थान में सक्रिय है.
मिली जानकारी के मुताबिक करनाल के रहने वाल एक व्यक्ति ने साइबर सेल में शिकायत दी कि उसके साथ किसी लड़की की आईडी के जरिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बात की. इस दौरान उसका वीडियो बना लिया गया. वीडियो बनाने के बाद से ही उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है. अब तक उससे करीब 65 हजार रुपए लिए जा चुके हैं. शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम की टीम ने अलग-अलग जगहों पर रेड की.
साइबर सेल के इंचार्ज मस्ताना ने बताया कि इस मामले में सतपाल नाम के व्यक्ति को पुन्हाना से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी उसी गैंग का सदस्य है जो कि राजस्थान में एक सीएससी सेंटर चलाता है. गैंग के ब्लैकमेलर गिरफ्तार आरोपी के सेंटर पर आकर ब्लैकमेलिंग के जरिए मिली हुई रकम इससे लेते थे. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान जो भी जानकारी हमे मिलेगी उसके जरिए हम इस पूरे गैंग तक पहुंचने का प्रयास करेंगे. गैंग में करीब 15 सदस्य बताये जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई गैंग एक्टिव हैं. जो आपसे लड़की बनकर दोस्ती करेंगे फिर आपसे अश्लील बातें करेंगे और फिर आपको अपने जाल में फंसाकर आपका वीडियो बना लेंगे. इसके बाद आपको ब्लैकमेल लोगों से पैसे ऐंठने का काम करते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP