करनाल: CIA-1 पुलिस करनान को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सीआईए ने गुप्त सूचना के आधार पर अमेरिका में बैठे गैंगस्टर अमन सांबी के एक गुर्गे को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वीर है जो करनाल के सेक्टर-4 का रहने वाला है. पकड़ा गया बदमाश अमेरिका में बैठे गैंगस्टर अमन सांबी के इशारे पर हथियारों की सप्लाई करता था.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जो हथियार गिरफ्तार वीर के पास से पुलिस ने बरामद किए हैं, वो यूएसए में बैठे अमन सांबी ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए भिजवाए थे. पुलिस उन हथियारों के बारे में वीर से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि गैंगस्टर अमन सांबी पर साल 2017 में करनाल कोर्ट कॉम्पलेक्स में गैंगस्टर नीरज पुनिया पर हमला करने का भी आरोप है. इस हमले में नीरज पुनिया बाल-बाल बच गया था. इसी वारदात के बाद अमन सांबी विदेश भाग गया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के 10 से अधिक ठिकानों पर रेड, जानें पूरी डिटेल
पुलिस का कहना है कि आजकल विदेश में बैठकर गैंगस्टर अमन सांबी यहां पर अपने गुर्गों के जरिए वारदात को अंजाम दे रहा है. इसी मकसद से उसने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ही एक बार फिर हथियार भिजवाए हैं. पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर अमन सांबी के गुर्गे वीर को हथियारों समेत करनाल के कर्ण लेक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गये वीर के पास से 29 जिंदा कारतूस, 315 बोर की 2 राइफल, 312 बोर की एक पिस्तौल और दूसरी पिस्तौल 12 बोर की बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वीर को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान पुलिस पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर इन हथियारों का इस्तेमाल कहां पर होने वाला था और किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की गई थी. इनके नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी. पकड़े गये वीर का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज नहीं है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के दो कुख्यात गैंगस्टर, कभी थे जिगरी यार, आज हैं एक दूसरे के खून के प्यासे