करनाल: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. करनाल में नए केसों का आना जारी है. शनिवार को करनाल में कोरोना के 10 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
इनमें से 3 मामले निसिंग, आनन्द विहार से 2, अल्फा सिटी से 1, बांसों गेट से 1, अर्जुन गेट से 1 और अन्य दो मामले दूसरे जगह से सामने आए हैं. करनाल में अब 91 कोरोना के केस हो गए हैं. राहत की बात ये है कि 38 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर भी जा चुके हैं. करनाल में कोरोना से 2 व्यक्ति की मृत्यु हुई है. करनाल में अभी 51 केस एक्टिव हैं.
ये भी जानें-राहत: नूंह में शनिवार को नहीं मिला पॉजिटिव केस, एक्टिव केस 19
पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया शनिवार को कोरोना के 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनाल में सभी कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है. शनिवार को भी 10 केसों में से 8 की ट्रैवल हिस्ट्री है. करनाल में सारे मामले बाहर से ही आ रहे हैं.