करनाल: सोमवार को करनाल जिले में कोरोना वायरस के कारण 2 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद करनाल जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई. वहीं सोमवार को करनाल जिले में कोरोना वायरस से 21 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.
करनाल में कोरोना से संक्रमित कुल 653 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में 165 एक्टिव केस हैं जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है. नए मामलों में 6 कोरोना पॉजिटिव केस वकील पूरा सदर बाजार से हैं. 3 पॉजिटिव केस शिव कॉलोनी, 2 पॉजिटिव केस सेक्टर-9, पुलिस लाइन, अशोक नगर, गांव दरड़ फार्म कॉलोनी और अन्य मामले भी जिले के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हैं.
हरियाणा में कोरोना वायरस
हरियाणा में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर प्रदेश में 694 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 26 हजार 858 हो गया है. जिनमें से 20 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सोमवार को मिले 20 नए केस, 30 मरीज हुए रिकवर