करनाल: जिला करनाल अनाज मंडी में एक कमीशन ऐजेंट की दूकान पर चार लाख रुपये की लूट करने वाले आखिरी आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी थी.
बता दें कि करनाल पुलिस ने 23 दिसंबर को तीन आरोपी राहुल, मोहित व सुमित वासी सोनीपत को गिरफ्तार किया गया था. फिर पुलिस ने तीन जनवरी को दो और आरोपियों संदीप व बेअंत सिंह उर्फ काकू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक पिस्तौल और 1.20 लाख रुपये भी बरामद किये गये थे.
ये भी पढ़िए: कोरोना की आड़ में लोगों को चूना लगाने वाले अस्पतालों की खैर नहीं! हरियाणा सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपने छठे साथी आरोपी रबिन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया था और आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था.
वहीं बुधवार को सीआईए-1 टीम ने फरार छठे आरोपी रबिन जिला सोनीपत को जिला सोनीपत के एरिया से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक स्विफ्ट कार और 30 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं. आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का कबूलनामाः हमें नहीं मिल रही पूरी ऑक्सीजन, जो मिली है उसे लाने के लिए टैंकर की कमी