ETV Bharat / state

Karnal Bjp Mega Event : करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन को ग्रैंड इवेंट बनाने की बीजेपी की मेगा तैयारी, केंद्रीय गृह मंत्री भरेंगे हुंकार - Home Minister Amit Shah

Karnal Bjp Mega Event : करनाल में 2 नवंबर के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है. गृह मंत्री अमित शाह अंत्योदय महासम्मेलन के लिए आएंगे, जिसको लेकर ख़ास तैयारी की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने इन ख़ास तैयारियों का जायजा लिया.

Karnal Bjp Mega Event  Home Minister Amit Shah Rally Haryana Government Nine Years Antyodaya Mahasammelan beneficiaries Cm haryana news
करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन को ग्रैंड इवेंट बनाने की बीजेपी की मेगा तैयारी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 28, 2023, 12:40 PM IST

करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन

करनाल : हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी ने मेगा प्लान बनाया है. बीजेपी करनाल में एक महारैली का आयोजन करने जा रही है. 2 नवंबर को ये महारैली होगी. इसमें विशेष तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. ईटीवी भारत ने रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

अंत्योदय महासम्मेलन : आपको बता दें कि बीजेपी ने इसे राजनीतिक रैली न कहकर अंत्योदय महासम्मेलन का नाम दिया है. वहीं राज्य में अंत्योदय के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को इस सम्मेलन के लिए बुलाया गया है. विधवा पेंशन, सीनियर सिटीजन पेंशन के लाभार्थी समेत बाकी योजनाओं के लाभार्थी यहां बड़ी तादाद में पहुंचेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस रैली में आने के बाद लोगों को संबोधित भी करेंगे.

ये भी पढ़ें : Haryana Politics: आने वाले दिनों में हरियाणा में चढ़ेगा सियासी पारा, 2024 चुनाव के लिए सभी सियासी दल लगाएंगे पूरी ताकत

रैली स्थल पर पहुंचा ईटीवी भारत : बीजेपी की ये महारैली राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नमस्ते चौक के पास सेक्टर 4 में आयोजित की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने रैली स्थल पर जाकर देखा कि जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार की तरफ से सम्मेलन की तैयारी पूरी जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि लाखों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता और लाभार्थियों के आने का अनुमान है.

पुख्ता तैयारी : रैली स्थल पर पंडाल को इस तरह से बनाया जा रहा है कि अगर बरसात भी होती है तो कार्यक्रम में कोई खलल ना पड़े. यहां पर मुख्य तौर पर 3 मंच बनाए जाएंगे, जिसमें एक मंच पर मुख्य अतिथि, दूसरा मंच अतिथियों के लिए और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाया जाएगा. वहीं कार्यक्रम स्थल पर हरियाणा सरकार की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. साथ ही पंडाल के बिल्कुल नजदीक एक एकड़ में आने जाने वाले लोगों के लिए पार्किंग का इंतजाम भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : CM on Corruption : भ्रष्टाचारियों को सीएम मनोहर लाल की सीधी चेतावनी, राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतज़ाम : अमित शाह की महारैली के चलते यहां पर पुलिस की करीब 20 कंपनियां तैनात की जाएगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. यहां पर सुरक्षा के मद्देनज़र एसपी और डीएसपी पद के अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा. रैली वाले दिन आसपास के जिले के पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी पर करनाल में बुलाया जाएगा.

23 की रैली, 24 पर निशाना : बीजेपी की इस रैली को भी आने वाले 2024 के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरकर जाएंगे.

करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन

करनाल : हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी ने मेगा प्लान बनाया है. बीजेपी करनाल में एक महारैली का आयोजन करने जा रही है. 2 नवंबर को ये महारैली होगी. इसमें विशेष तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. ईटीवी भारत ने रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

अंत्योदय महासम्मेलन : आपको बता दें कि बीजेपी ने इसे राजनीतिक रैली न कहकर अंत्योदय महासम्मेलन का नाम दिया है. वहीं राज्य में अंत्योदय के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को इस सम्मेलन के लिए बुलाया गया है. विधवा पेंशन, सीनियर सिटीजन पेंशन के लाभार्थी समेत बाकी योजनाओं के लाभार्थी यहां बड़ी तादाद में पहुंचेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस रैली में आने के बाद लोगों को संबोधित भी करेंगे.

ये भी पढ़ें : Haryana Politics: आने वाले दिनों में हरियाणा में चढ़ेगा सियासी पारा, 2024 चुनाव के लिए सभी सियासी दल लगाएंगे पूरी ताकत

रैली स्थल पर पहुंचा ईटीवी भारत : बीजेपी की ये महारैली राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नमस्ते चौक के पास सेक्टर 4 में आयोजित की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने रैली स्थल पर जाकर देखा कि जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार की तरफ से सम्मेलन की तैयारी पूरी जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि लाखों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता और लाभार्थियों के आने का अनुमान है.

पुख्ता तैयारी : रैली स्थल पर पंडाल को इस तरह से बनाया जा रहा है कि अगर बरसात भी होती है तो कार्यक्रम में कोई खलल ना पड़े. यहां पर मुख्य तौर पर 3 मंच बनाए जाएंगे, जिसमें एक मंच पर मुख्य अतिथि, दूसरा मंच अतिथियों के लिए और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाया जाएगा. वहीं कार्यक्रम स्थल पर हरियाणा सरकार की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. साथ ही पंडाल के बिल्कुल नजदीक एक एकड़ में आने जाने वाले लोगों के लिए पार्किंग का इंतजाम भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : CM on Corruption : भ्रष्टाचारियों को सीएम मनोहर लाल की सीधी चेतावनी, राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतज़ाम : अमित शाह की महारैली के चलते यहां पर पुलिस की करीब 20 कंपनियां तैनात की जाएगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. यहां पर सुरक्षा के मद्देनज़र एसपी और डीएसपी पद के अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा. रैली वाले दिन आसपास के जिले के पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी पर करनाल में बुलाया जाएगा.

23 की रैली, 24 पर निशाना : बीजेपी की इस रैली को भी आने वाले 2024 के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरकर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.