करनाल: जिले के घंटाधर चौक पर दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने नाचते हुए आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा किये गए विकास और जनहित योजनाओं पर लोगों ने जीत की मोहर लगा कर यह साबित कर दिया है कि दिल्ली की जनता आप सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यों से संतुष्ट है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब जातपात और धर्म की राजनीति करने वालो को समझ चुकी है. इस जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ेंः- मानेसर लैंड डील केस में कोर्ट में पेश हुए हुड्डा समेत अन्य आरोपी, 25 फरवरी को अगली सुनवाई