करनाल: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 तारीख को मुख्य सिपाही रोहित सीआईए-01 करनाल और उनकी सहयोगी टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर एक आरोपी को एक अवैध देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहित उर्फ अंकित के रूप में हुई है. आरोपी को चांद सराय के एरिया से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: झज्जर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अवैध पिस्तौल को उत्तर प्रदेश के शामली से खरीदकर लाने की बात को कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर के हर्बल पार्क में हुई मारपीट मामले में एसपी ऑफिस पहुंचा आरोपी पक्ष