ETV Bharat / state

अपराध के दलदल में धंस रही करनाल की जवानी, वारदात को अंजाम देने वाले 65 फीसदी अपराधी शिक्षित युवा

पिछले तीन महीनों में करनाल में कुल 2108 एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिनमें से 1340 एफआईआर 35 वर्ष तक के युवाओं के खिलाफ दर्ज हुई हैं. कुल मिलाकर करनाल में 65% शिक्षित युवा जो 35 वर्ष तक के हैं, अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

karnal 65 percent youth involve criminal activities
करनाल के करीब 65 फीसदी युवा दे रहे अपराध को अंजाम
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 6:30 PM IST

करनाल: पहले देखा जाता था कि कम पढ़े लिखे लोग किसी अपराध को अंजाम दिया करते थे, लेकिन राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के आधार पर ये सामने आया है कि मौजूदा समय में ज्यादा अपराध पढ़े-लिखे युवा कर रहे हैं. इन दिनों 15 से 30 साल के आयु वर्ग के युवा अपराध में ज्यादा लिप्त दिख रहे हैं. खास कर एसिड अटैक, हत्या, अपहरण, पति-पत्नी के आपसी झगड़े और प्रॉपर्टी के झगड़े प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं.

करनाल में 65% शिक्षित युवा अपराधी!

करनाल में पिछले 3 महीनों के आंकड़े की बात की जाए तो नवंबर 2020 में 749, दिसंबर 2020 में 631 और इस साल जनवरी में 728 एफआईआर दर्ज की गई. यानी की पिछले तीन महीनों में करनाल में कुल 2108 एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिनमें से 1340 एफआईआर 35 वर्ष तक के युवाओं के खिलाफ दर्ज हुई हैं. कुल मिलाकर करनाल में 65% शिक्षित युवा जो 35 वर्ष तक के हैं, अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

करनाल के करीब 65 फीसदी युवा दे रहे अपराध को अंजाम, एक्सपर्ट से जानें क्या हो सकती है वजह

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों और किन कारणों से एक पढ़ा लिखा युवा अपराध की दुनिया तक पहुंच रहा है. सबसे पहले ईटीवी भारत ने बात की करनाल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी शक्ति सिंह से. चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि पढ़े-लिखे वर्ग के लोगों का अपराध की दुनिया में जाना हर वर्ग के लिए काफी चिंताजनक है. इसके लिए कई कारण होते हैं जो आज के समय में शिक्षित वर्ग अपराध की दुनिया में पैर रख रहे हैं.

ये भी पढ़िए: बिगड़ा बजट: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से चढ़े सब्जियों के भाव

उन्होंने बताया कि डिजिटल दुनिया का हमारे जीवन में शामिल होना एक मुख्य कारण है, क्योंकि आज से लगभग दो दशक पहले डिजिटल दुनिया का हमारे जीवन में कोई चलन नहीं था. उस दौरान सभी भाईचारे से रहते थे. सभी से संबंध अच्छे होते थे, लेकिन डिजिटल की इस बढ़ती दौड़ में हर किसी के पास अपने मोबाइल फोन हैं और वो अपने फोन पर विभिन्न तरह के वीडियो देखते हैं, जिसमें कुछ ऐसे ही वीडियो भी होती हैं जो उन को भ्रमित करती हैं और वो अपराध की दुनिया में चले जाते हैं.

'बेरोजगारी बना रही युवाओं को अपराधी'

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी युवाओं को अपराध की ओर ढकेल रही है. जब पढ़े लिखे युवा के पास रोजगार नहीं होगा तो वो पैसे कमाने के लिए गलत राह चुनेगा, इसलिए जरूरी है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट से इस बार ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं, जानिए क्या कह रहे हैं अर्थशास्त्री

प्रोफेसर डॉक्टर प्रवीण कुमार ने कहा कि इंटरनेट और टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों की वजह से भी एक पढ़ा लिखा युवा अपराध की ओर बढ़ रहा है, इसलिए माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को भी चाहिए वो अपने छात्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं ताकि छात्रों के मन में आने वाले बुरे विचारों को पहले ही खत्म किया जा सके.

नशा युवाओं को धकेल रहा अपराध की ओर

करनाल डीएसपी हेडक्वार्टर विजय देशवाल ने कहा कि मौजूदा समय में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, इसलिए वो मानसिक संतुलन खोकर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. दूसरा उन्हें ये बड़ी वजह बताई कि जो शिक्षित युवा नशे की आगोश में चले जाते हैं तो नशा खरीदने के लिए वो कई प्रकार के क्राइम करते हैं, इसलिए सभी माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चे पर नजर रखें ताकि उनको अपराध की दुनिया में जाने से रोका जा सके.

करनाल: पहले देखा जाता था कि कम पढ़े लिखे लोग किसी अपराध को अंजाम दिया करते थे, लेकिन राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के आधार पर ये सामने आया है कि मौजूदा समय में ज्यादा अपराध पढ़े-लिखे युवा कर रहे हैं. इन दिनों 15 से 30 साल के आयु वर्ग के युवा अपराध में ज्यादा लिप्त दिख रहे हैं. खास कर एसिड अटैक, हत्या, अपहरण, पति-पत्नी के आपसी झगड़े और प्रॉपर्टी के झगड़े प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं.

करनाल में 65% शिक्षित युवा अपराधी!

करनाल में पिछले 3 महीनों के आंकड़े की बात की जाए तो नवंबर 2020 में 749, दिसंबर 2020 में 631 और इस साल जनवरी में 728 एफआईआर दर्ज की गई. यानी की पिछले तीन महीनों में करनाल में कुल 2108 एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिनमें से 1340 एफआईआर 35 वर्ष तक के युवाओं के खिलाफ दर्ज हुई हैं. कुल मिलाकर करनाल में 65% शिक्षित युवा जो 35 वर्ष तक के हैं, अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

करनाल के करीब 65 फीसदी युवा दे रहे अपराध को अंजाम, एक्सपर्ट से जानें क्या हो सकती है वजह

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों और किन कारणों से एक पढ़ा लिखा युवा अपराध की दुनिया तक पहुंच रहा है. सबसे पहले ईटीवी भारत ने बात की करनाल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी शक्ति सिंह से. चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि पढ़े-लिखे वर्ग के लोगों का अपराध की दुनिया में जाना हर वर्ग के लिए काफी चिंताजनक है. इसके लिए कई कारण होते हैं जो आज के समय में शिक्षित वर्ग अपराध की दुनिया में पैर रख रहे हैं.

ये भी पढ़िए: बिगड़ा बजट: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से चढ़े सब्जियों के भाव

उन्होंने बताया कि डिजिटल दुनिया का हमारे जीवन में शामिल होना एक मुख्य कारण है, क्योंकि आज से लगभग दो दशक पहले डिजिटल दुनिया का हमारे जीवन में कोई चलन नहीं था. उस दौरान सभी भाईचारे से रहते थे. सभी से संबंध अच्छे होते थे, लेकिन डिजिटल की इस बढ़ती दौड़ में हर किसी के पास अपने मोबाइल फोन हैं और वो अपने फोन पर विभिन्न तरह के वीडियो देखते हैं, जिसमें कुछ ऐसे ही वीडियो भी होती हैं जो उन को भ्रमित करती हैं और वो अपराध की दुनिया में चले जाते हैं.

'बेरोजगारी बना रही युवाओं को अपराधी'

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी युवाओं को अपराध की ओर ढकेल रही है. जब पढ़े लिखे युवा के पास रोजगार नहीं होगा तो वो पैसे कमाने के लिए गलत राह चुनेगा, इसलिए जरूरी है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट से इस बार ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं, जानिए क्या कह रहे हैं अर्थशास्त्री

प्रोफेसर डॉक्टर प्रवीण कुमार ने कहा कि इंटरनेट और टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों की वजह से भी एक पढ़ा लिखा युवा अपराध की ओर बढ़ रहा है, इसलिए माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को भी चाहिए वो अपने छात्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं ताकि छात्रों के मन में आने वाले बुरे विचारों को पहले ही खत्म किया जा सके.

नशा युवाओं को धकेल रहा अपराध की ओर

करनाल डीएसपी हेडक्वार्टर विजय देशवाल ने कहा कि मौजूदा समय में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, इसलिए वो मानसिक संतुलन खोकर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. दूसरा उन्हें ये बड़ी वजह बताई कि जो शिक्षित युवा नशे की आगोश में चले जाते हैं तो नशा खरीदने के लिए वो कई प्रकार के क्राइम करते हैं, इसलिए सभी माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चे पर नजर रखें ताकि उनको अपराध की दुनिया में जाने से रोका जा सके.

Last Updated : Feb 18, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.