करनाल:जिले में 2 बच्चों के नहर में डूबने का मामला सामने आया है. बता दें कि करनाल के दाह गांव के बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए मधुबन के पास आवर्धन नहर के किनारे गए थे.जिसके बाद 5 से 6 बच्चे नहर में नहाने के लिए उतर गए.पानी का बहाव तेज होने के चलते बच्चे पानी में डूब गए.
सूचना मिलने पर थाना मधुबन प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए. गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. मधुबन थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बच्चे लॉकडाउन होते हुए भी क्रिकेट खेलने के लिए नहर के किनारे पहुंच गए. जिसके बाद वह नहर में नहाने लग गए. दाह गांव के दीपक और हिमांशु जिनकी उम्र करीब 17-18 साल बताई जा रही है नहर में डूब गए.
ये भी पढ़ें: आवर्धन नहर में डूबे दो दोस्तों में से एक का शव हुआ बरामद
मधुबन प्रभारी ने बताया कि पुलिस की तमाम टीमें और गोताखोर बच्चों को खोजने में लग गए हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि बच्चों को सकुशल नहर से जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: मुंह धोते वक्त पैर फिसलने से आवर्धन नहर में डूबे दो युवक