करनाल: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेता लोगों के बीच जाकर आय दिन कुछ-न-कुछ नई सौगात दे रहे हैं. बहुत लंबे समय से करनाल की वसंत विहार कॉलोनी के लोग पानी के ट्यूबवैल की मांग कर रहे थे. जिसकी शुभ घड़ी आज आ ही गई.
वसंत विहार कॉलोनी में पानी के ट्यूबवैल का शिलान्यास
हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज करनाल दौरे पर थे. इस दौरान कर्णदेव कंबोज ने करनाल की वसंत विहार कॉलोनी में पानी के ट्यूबवैल का शिलान्यास किया. जो कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.
जन आशीर्वाद यात्रा का न्योता देने करनाल पहुंचे कर्णदेव कंबोज
वहीं मंत्री कर्णदेव कंबोज ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का न्योता देने करनाल के लिए लोगों की बीच आए हैं. यहां उन्होंने करीब 1 दर्जन गांवो का दौरा किया और लोगों को सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में आने का निमंत्रण दिया.
22 अगस्त को करनाल पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा
आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त को पंचकूला के कालका से शुरू होगी. जो 22 अगस्त को करनाल पहुंचेगी. मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा इंद्री, भादसों और समोरा में जाएगी. जिसका स्वागत कर्णदेव की अगुवाई में किया जाएगा. यहां मुख्यमत्री अपनी पांच साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें:-फतेहाबाद: 48 घंटों में गैस कनेक्शन का दावा झूठा! चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर महिलाएं
साथ ही मंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि पिछले पांच साल में बीजेपी ने जो विकास करवाया और आर्टिकल 370 हटाई. इन सब से प्रभावित होकर लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.