करनाल: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने करनाल में बने रिजनल सेंटर उचानी के नव निर्मित गेट का उद्घाटन किया. जेपी दलाल ने कहा आज भव्य गेट का निर्माण हुआ है. इससे देश के किसानों को काफी लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि अब जो करनाल के अंदर हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी बनने जा रही है वो उतर भारत की एक विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी बनेगी.
इसमें उतरी भारत के बच्चे यहां ट्रेनिंग लेगे. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद के सवाल पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, किसान तो आज धान की कटाई में अपने खेतों में व्यस्त है. केवल कांग्रेस सड़कों पर थी. कांग्रेस एक बुझती हुई लो है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रही है.
किसानों संगठनों द्वारा कृषि बिल का विरोध करने पर बरोदा उपचुनाव पर कितना असर पड़ेगा. इस पर जेपी दलाल ने कहा आने वाला समय ही बताएगा जब चुनाव का रिजल्ट आएगा, लेकिन बरोदा का किसान और मतदाता काफी समझदार है. वो पहली बार को वोट देकर अपनी भागेदारी तय करेगा.
ये भी पढ़ें- पर्यटन क्षेत्र पर कोरोना का 'महाप्रहार', छह महीने बाद भी ठप पड़ा कारोबार