करनाल: वीरवार को जश हत्याकांड (jash hatyakand karnal) में महापंचायत हुई. महापंचायत में 36 बिरादरी के लोग सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर रोड जाम कर दिया. महापंचायत को लेकर पहले से मौके पर भारी पुलिसबल तैनात था. जिसने लोगों को रोड जाम नहीं करने दिया. लोगों रोड जाम से रोकने के लिए पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल किया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और जाम लगाने से रोका.
बता दें कि इस महापंचायत (Mahapanchayat in jash hatyakand at Karnal) में दस मौजिद लोगों की कमेटी बनाई गई. जिसने एसपी से मुलाकात की. एसपी से मुलाकात के बाद कमेटी ने कहा कि हमने पुलिस को इस मामले को सुलझाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए 10 दिन का वक्त दिया है. हमें विश्वास है कि जल्द ही मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
क्या है जश हत्याकांड करनाल- घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया. सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ.
पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान बाबा की भूमिका नहीं पाई गई. इसके बाद गांव में गांव वालों के साथ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी. इसी दौरान बच्चे का शव पड़ोस के घर में जानवरों के लिए बनी टीन की छत पर फेंक दिया गया.
जश को अंजली ने मारा?- इस हत्या के आरोप में पुलिस ने जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया. खबर है कि अंजली ने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंटकर हत्या की है. आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया. इसके बाद चाची ही पड़ोस की छत पर बच्चे के शव को फेंक आई. इसी मामले में अब दो और महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP