करनाल: किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध किया और सीएम की जन-आशीर्वाद यात्रा को लेकर सरकार को चेतावनी दी. विरोध प्रदर्शन करते हुए किसान लघुसचिवालय पहुंचे. इसके अलावा किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे कालका से शुरु होने वाली जन-आशीर्वाद रैली का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें: जींद में अमित शाह ने दिया 75 प्लस का नारा, बोले मनोहर लाल ने खत्म किया जातिवाद
विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त नाराजगी जताई. किसान प्रदेश संगठन मंत्री साहब सिंह ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 5 साल से प्रदेश में सफर ही तो कर रहे हैं,अब जन आशीर्वाद यात्रा का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो 18 तारीख को कालका से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करेंगे.