करनाल: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आज भाजपा की तरफ से देश भर में 'विजय संकल्प बाइक रैली' निकाली गई. अलग-अलग राज्यों के सभी शहरों में भाजपा के नेता-कार्यकर्ता मोटर साइकिलों के जरिए लोगों के बीच पहुंचे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र से विजय संकल्प बाइक रैली में खुद बुलेट बाइक चलाकर रैली का नेतृत्व किया. सब्जी मंडी करनाल से शुरू भाजपा की बाइक रैली शहर के मुख्य स्थानों से होते हुए नेहरु पैलेस पर खत्म हुई, जहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता का धन्यवाद किया.
इस बीच बाइक चलाते हुए मुख्यमंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला. सीएम कभी दोनों हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद कह रहे थे, तो कभी एक हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. जहां-जहां से बाइक रैली गुजरी, वहां-वहां भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री और तमाम बाइक रैली में शामिल लोगों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया.
मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा ने कहा कि आज देश भर में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बाइक रैली की शुरूआत का आगाज आज देश भर में कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश अगर सुरक्षित है, तो नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है.
पुलवामा की घटना के बाद हमारे वीर सिपाहियों ने जैश के ठिकाने को उड़ाया, पाकिस्तान को आईना दिखाया. मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि अभिनंदन को मैं अभिनंदन करता हूं, जो पाकिस्तान में जा घुसे, जो अकेले होते भी ना डरे और यह संदेश पाकिस्तान में देकर आए कि भारत का एक-एक व्यक्ति शेर है.