करनाल: करनाल में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेकर सिख समाज में लगातार रोष है. जिसके चलते अब सिख समाज के लोग करनाल की सड़कों पर उतर गये हैं. उन्होंने गुरुवार को करनाल डीसी मुख्याल के सामने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान सिख समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
सिख समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि सरकार सिख समाज की धर्मिक भावनाओं से खिलबाड़ कर रही है. सरकार व आरएसएस के लोग मिलकर धार्मिक काम मे भी अपनी टांग अड़ा रहे है. वो लोग इसमें राजनीति कर रहे है. जो सिख समाज के लोगो को बर्दास्त नही होगी. जिसको लेकर आज सचिवालय के बाहर सरकार व कमेटी का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि सरकार ने हरियाणा गुरुद्वारा सिख कमेटी का गठन किया है. इसी बात से नाराज चल रहे सिख समाज के लोगों में रोष पनप रहा है.
प्रदर्शन में शामिल सिख नेताओं ने कहा कि धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है जिसके लिये सरकार और आरएसएस के लोग शामिल है. क्योंकि उन्होंने ही ये कमेटी बनाई है जिसका हम विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी समाज के लोगों द्वारा ही चुनी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी ने कब्जा लेने की कोशिश की थी तो वहां पर स्थिति बिगड़ गई और झड़प हो गई थी.. इसका विरोध भी सिख समाज द्वारा किया गया. सिख समाज के लोगों ने बताया हरियाणा को अगर नई कमेटी बनाने के लिए परमिशन मिली है. तो उसका चुनाव होना चाहिए ना कि सरकार अपने ही लोगों को प्रधान और कमेटी का सदस्य बना दें.
ये भी पढ़ें: भिवानी बोलेरो मामला: मानेसर के बाद भिवानी में महापंचायत, विहिप ने निष्पक्ष जांच की मांग की
वहींं सिख समाज द्वारा सरकार के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि सरकार ने जो कमेटी बनाई है उसे जल्दी रद्द किया जाए. दोबारा से कमेटी चुनाव के माध्यम से बनाई जाना चाहिए. जो कि हरियाणा में ऐतिहासिक गुरुद्वारों की सेवा और देखभाल कर सके. इन सभी मांगों को लेकर सिख समाज ने प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सड़क हादसा: निर्माणाधीन पुल में फंसी बारातियों से भरी गाड़ी