करनाल: कैमला गांव में सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम का किसानों द्वारा जबरदस्त विरोध किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पहुंचने से पहले ही किसानों का जत्था कार्यक्रम वाली जगह पर पहुंच गया और जमकर हंगामा किया.
किसानों का गुस्सा देख मुख्यमंत्री को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. वहीं किसानों ने मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को भी उतरने नहीं दिया और उससे पहले ही किसानों ने हेलिपैड पर कब्जा कर लिया और हेलिपैड को उखाड़ दिया.
गुस्साए किसानों ने हेलिपैड वाली जगह को ही उखाड़ फेंका और इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर बवाल हुआ. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार किसानों की बात नहीं मानीत और कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक वो बीजेपी का कोई भी कार्यक्रम नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़े: करनाल: सीएम की बजाय किसानों ने ही कर दिया विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
आपको बता दें कि रविवार को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज कार्यक्रम था लेकिन किसानों के विरोध के सामने प्रशासन बेबस नजर आया और ये कार्यक्रम नहीं होने दिया गया. कार्यक्रम के दौरान किसानों मंच तो उखाड़ा ही साथ ही सीएम के हेलिकॉप्टर को लैंड ही नहीं होने दिया गया.